Aapka Rajasthan

fire incident: झुंझुनूं में कार शोरूम में लगी भीषण आग, हुंडई कार कंपनी की करोड़ रूपए की गाडियां जलकर हुई खाक

 
fire incident: झुंझुनूं में कार शोरूम में लगी भीषण आग, हुंडई कार कंपनी की करोड़ रूपए की गाडियां जलकर हुई खाक

झुंझुनूं न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर झुंझुनूं जिले से सामने आई है। राजस्थान के झुंझुनूं शहर के रीको के हुंडई कार शोरूम में आग लगने की खबर सामने आई है। इस आगजनी की घटना में करोड़ो रूपए की गाडिया जलकर खाक हो गई है। शोरूम के गार्ड ने आग लगी देख पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी है। आग लगने की सूचना पर झुंझुनूं नगर परिषद की तीन दमकल मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया था। 

सीएम गहलोत और पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

मिली जानकारी के अनुसार इस आग से शो रूम के कई नए और सर्विस के लिए आए हुए वाहन जल गए है। सूचना पर पहुंची दमकल रातभर आग पर काबू पाने में जुटी रही है। बढ़ती आग को देख नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ नगरपालिका की दमकल को भी बुलाया गया। बताया कि देर रात दो बजे रीको के हुंडई शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद नगर परिषद की दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। नवलगढ और मुकुंदगढ़ नगरपालिका की दमकल को भी मौके पर बुलाया गया। रातभर पांच दमकलों ने आग पर काबू आने के लिए पंद्रह से अधिक फेरे लगाए। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास किये जा रहे है।

डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस थाने के एएसआई और काॅन्स्टेबल को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

01

शोरूम में आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।  वहीं आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है, लेकिन आग के विकराल रूप को खत्म कर दिया गया है। शोरूम की दीवारें और शीशे आदि तोड़कर पूरी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस आगजनी की घटना में करोडो रुपए की कारे जलकर राख हो चुकी है।