Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस थाने के एएसआई और काॅन्स्टेबल को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस थाने के एएसआई और काॅन्स्टेबल को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। डूंगरपुर के आसपुर थाना परिसर में एक एएसआई और एक कांस्टेबल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल डूंगरपुर एसीबी की आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को डूंगरपुर एसीबी की कोर्ट में पेश किया जायेगा। 

सीएम गहलोत करेंगे आज इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ, योग्य व्यक्ति को मिलेंगा 100 दिवस का रोजगार

01

जानकारी के अनुसार गणेशपुर थाना दोवड़ा निवासी प्रवीण कुमार पटेल ने एसीबी कार्यालय डूंगरपुर में रिपोर्ट दी कि उसके मामा मणिलाल के खिलाफ दर्ज प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में एएसआई सुरेंद्र सिंह द्वारा 1 लाख की रिश्वत मांगी गई है। वहीं प्रवीण कुमार के खिलाफ चल रहे केस को हल्का करने और गिरफ्तार मणिलाल के साथ मारपीट नहीं करने और राहत देने की एवज में आरोपी कॉस्टेबल विजय पाल सिंह द्वारा 40 हजार की मांग की जा रही है। जिसके बाद एसीबी कार्यालय द्वारा सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान एएसआई सुरेंद्र सिंह ने मणिलाल के केस के लिए 1 लाख रुपए की मांग की और कॉन्स्टेबल विजय पाल सिंह ने प्रवीण कुमार पटेल के केस को हल्का करने और गिरफ्तार मुलजिम मणिलाल को राहत देने के एवज में 40 हजार रूपए की मांग की। इस प्रकार दोनों मामलों को मिलाकर 1.40 लाख की संयुक्त मांग की गई। 

सीएम गहलोत और पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

जिस पर डूंगरपुर एसीबी के द्वारा  ट्रैप की कार्रवाई की गई। जिसमें एएसआई सुरेंद्र सिंह के पेंट के बाई जेब में रखे 50 हजार बरामद कर लिए। वहीं कॉन्स्टेबल विजय पाल सिंह के कार्यालय की टेबल की दराज में संदिग्ध फाइल के मध्य 22 हजार बरामद हुए। इस पर आसपुर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह व कांस्टेबल विजय पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के डिप्टी हेरंब जोशी के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक हरीश चंद्र सिंह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर, हेड कांस्टेबल करण सिंह, नारायण लाल, धीरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, जितेंद्र कुमार और महेंद्र सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।