Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत करेंगे आज इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ, योग्य व्यक्ति को मिलेंगा 100 दिवस का रोजगार

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत करेंगे आज इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ, योग्य व्यक्ति को मिलेंगा 100  दिवस का रोजगार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जल्द ही प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी। सूबे के मुखिया गहलोत सरकार ग्रामीण की तर्ज अब शहरी क्षेत्र के लोगों को भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में तो प्रभारी मंत्री प्रभार वाले जिलों में करेंगे। इस योजना में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निकाय को पुरस्कृत किया जाएगा। 

प्रदेश को मिली सीएम शिक्षक और प्रहरी आवास योजना की सौगात, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया शुभारंभ

01


प्रदेश की राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश में हर व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो। हर हाथ को रोजगार मिले और कोई जरूरतमंद, असहाय या गरीब वर्ग का व्यक्ति अपनी आजीविका से वंचित नहीं रहे। इसी दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर में टनल चौराहा स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित होने वाले समारोह में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री इससे पूर्व योजना के तहत खानिया की बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। वे इस अवसर पर श्रमिकों से संवाद करेंगे और उन्हें औजार वितरण भी करेंगे। समारोह की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी, विधायक गंगा देवी, कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी एवं महापौर मुनेश गुर्जर भी उपस्थित रहेंगे। 

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, सीएम गहलोत और पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

01

इस योजना में शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों को आजीविका अर्जन की दृष्टि से प्रतिवर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा है। राज्य में कोविड-19 महामारी के दौरान रोजगार छिनने से जो परिवार कमजोर और असहाय हो गए हैं, उन्हें भी इस योजना से बड़ा संबल मिल सकेगा। 

01

योजना का क्रियान्वयन स्थानीय निकाय विभाग के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के तहत जॉब कार्डधारी परिवार को 100 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध करवा जाएगा। इसमें जॉब कार्डधारी परिवार के 18 से 60 वर्ष की आयु के सभी सदस्य पात्र हैं। योजना में पंजीयन जन आधार कार्ड के माध्यम से किया जा रहा है। जिन परिवारों के जन आधार कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, वे ई-मित्र या नगरपालिका सेवा केंद्र पर जन आधार के लिए आवेदन कर उसके क्रमांक के आधार पर जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। योजना में आवेदन ई-मित्र के माध्यम से निःशुल्क किया जा सकता है। आवेदन करने के पश्चात 15 दिन में रोजगार उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान है। पारिश्रमिक का भुगतान सीधे जॉब कार्डधारी के खाते में किया जाएगा। योजना के लिए राज्य सरकार ने एक वेब पोर्टल www.irgyurban.rajasthan.gov भी शुरू किया है।