Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:छात्र हितों को लेकर नई गाइड़लाइन-2022 जारी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:छात्र हितों को लेकर नई गाइड़लाइन-2022 जारी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खिया, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुड़ी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

छात्र हितों को लेकर सीएम गहलोत ने की नई गाइड़लाइन-2022 जारी, इन कोचिंग संस्थानों पर अब होगी कार्रवाई

जस्थान में कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों में आत्महत्या की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के मक़सद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में संचालित कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत या फिर निवासरत विद्यार्थियों को मानसिक सम्बलन सुरक्षा प्रदान करने के लिए गाइडलाइन्स-2022 को स्वीकृति दी है।  इस स्वीकृति से कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को एक तनावमुक्त  और सुरक्षित माहौल मिल सकेगा। प्रदेश में अब कोई भी कोचिंग सेंटर झूठे और फर्जी विज्ञापन नहीं दिखा पाएगा। गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले कोचिंग सेंटर पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


सीएम गहलोत ने किया कांग्रेस के गुजरात चुनाव का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख नौकरियां और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का किया वादा

गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 27 साल से गुजरात की सत्ता से बाहर रह चल रही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लोगों को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए हैं। इनमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली से लेकर 10 लाख नौकरियां देने तक की बात शामिल है। राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में आते ही इन वादों को पूरा करने का काम शुरू हो जाएगा।

मिशन 2023 को लेकर बीजेपी का महामंथन शुरू, झुंझुनू में आज प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति की होंगी बैठक

राजस्थान भाजपा गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव से लेकर विधानसभा आम चुनाव-2023 तक की स्ट्रेटेजी तैयार करने के लिए भाजपा के नेता राजस्थान में जुटेंगे। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक झुंझुनू में होगी। यह बैठक 12 और 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी। 

राजस्थान वन रक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू, चार पारीयों में किया जायेंगा का परीक्षा का आयोजन

राजस्थान वनरक्षक की परीक्षा का आयोजन 12 और 13 नवम्बर 2022 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से यह परीक्षा चार पारियों में होगी। 2300 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा में प्रदेश के 16.36 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।  यानि एक पद के लिए औसतन 711 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा। इस दौरान रोडवेज बसों में भीड़ रहेगी क्योंकि अभ्यर्थी परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक एडमिट कार्ड दिखाकर ब्लू लाइन बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे।


ओबीसी आरक्षण विसंगति का मामला, मंत्री प्रतापसिंह ने कहा- मुझे बदनाम करने की जा रहीं कोशिश

सोशल मीडिया पर मामला बढ़ता देख मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि मैं आरक्षण का विरोधी नहीं हूं। एक विचारधारा लिखकर ट्वीट किया है मुझे दुख हुआ। बिना नाम लिए कहा कि आप खुद वहां रह चुके है और आपने ट्रोल करवाया कि प्रतापसिंह खाचरियावास ने कर दिया, मैं विरोध क्यों करूंगा। राजनीति करनी है तो कीजिए लेकिन राजनीति झूठ के आधार पर नहीं चल सकती है। जिन नेताओं ने सोशल मीडिया ट्रेड करवाया है उनको मैं कहना चाहता हूं कि उनसे डरने वाला नहीं हूं। जातिगत राजनीति करने वाले नेताओं को खुली चेतावनी है कि एक जाति को भड़काकर आप राजस्थान का माहौल बिगाड़ना चाह रहे है। ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।


कोटा पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, प्रेमिका को फंसाने के लिए की मजूदर की हत्या

 कोटा में एक मजूदर की हत्या के ब्लाइंड मर्डर का कोटा पुलिस ने खुलासा किया है। कोटा ग्रामीण के कैथून इलाके में जिस मजदूर दशरथ सिंह सन्नाटा की हत्या कर जंगल में लाश फेंकी गई थी, उसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी तोलाराम की दशरथ सिंह से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह उसे जानता भी नहीं था। सिर्फ अपनी प्रेमिका और उसके घर वालों से बदला लेने के लिए तोलाराम ने दशरथ सिंह की हत्या की है। 


प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाने खोलने को मिली स्वीकृति, डीजीपी उमेश मिश्रा ने जारी किए आदेश

 प्रदेश में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिये राज्य सरकार ने 32 जिलों में साइबर थाने खोले जाने की स्वीकृति जारी की है। जयपुर में पहले से ही साइबर थाना संचालित किया जा रहा है। इसके लिए डीजीपी उमेश मिश्रा ने आदेश जारी किए है। 


प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, राजस्थान डिजी फेस्ट में 250 से अधिक कंपनियां हजारों बेरोजगारों को देंगी नौकरिया

डिजिफेस्ट-जॉब फेयर-2022 एक मल्टी इंडस्ट्री और मल्टी प्रोफाइल जॉब फेयर के जैसा होगा जहां विशेषज्ञों के बेहतर मार्गदर्शन में देश-दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के नियोक्ताओं से जुड़ेंगे। इस फेयर में आईटी, बीपीओ, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंसल्टिंग, पेट्रोलियम, रिटेल और टेलीकॉम जैसी लगभग 250 से अधिक कंपनियों के नियोक्ताओं से संपर्क स्थापित करने के अवसर बनेंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक मगनराज पुरोहित ने बताया कि पिछले जॉब फेयर में 16 हजार से अधिक कैडिडेटस का चयन हुआ था।

जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपये की लूट

जोधपुर के फलोदी में अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपये की लूट की गई है। व्यापारी बैंक से रुपये लेकर स्कूटर से जा रहा था तभी रास्ते में कार सवार चार बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल फलौदी पहुंचे है और मौका मुआयना किया है। पूरे जोधपुर जिले में नाकाबंदी कराई गई है। पुलिस ने टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।


भीलवाड़ा का रायपुर कस्बा आज दूसरे दिन भी बंद, आठ थानों का जाप्ता सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात

भीलवाड़ा का रायपुर कस्बे लम्बे समय से चल रहे गढ विवाद को लेकर आज दूसरे दिन भी बंद रहा है। हिंदू और मुस्लिम दोनों संगठनों में कस्बे में कोई भी प्रोग्राम न करने का समझौता हुआ था। बंद के दौरान एएसपी गोर्वधनलाल खटीक के नेतृत्व में तीन सीओ व आठ थानों का जाप्ता सहित भारी पुलिस बल रायपुर में तैनात कर दिया गया है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।