Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपये की लूट

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपये की लूट

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के जोधपुर के फलोदी में अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपये की लूट की गई है। व्यापारी बैंक से रुपये लेकर स्कूटर से जा रहा था तभी रास्ते में कार सवार चार बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल फलौदी पहुंचे है और मौका मुआयना किया है। पूरे जोधपुर जिले में नाकाबंदी कराई गई है। पुलिस ने टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

राजधानी जयपुर में राज्य कर्मचारियों का शहीद स्मारक पर धरना, एक समान वेतन लागू करने की की जा रहीं मांग

01

पुलिस के अनुसार आज शाम सवा चार बजे अनाज व्यापारी रमेश गुलेछा बैंक आफ बड़ौदा से 50 लाख रुपये निकाले। वह कुल 81 लाख रुपये का बैग लेकर स्कूटर के अपने घर जा रहा था। एसएमबी स्कूल के पास कार सवार 4 बदमाशों ने बदमाशों ने उनका स्कूटर रुकवा लिया और बैग छीनकर फरार हो गए। यह वारदात दिनदहाड़े हुए लेकिन बदमाशों को किसी ने रोकने का प्रयास नहीं किया। 

सीएम गहलोत ने डिजी फेस्ट का किया अवलोकन, जोधपुर में बनेगी राजस्थान की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी

01

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कार उनके साथ ही चल रही थी। अंदेशा है कि कार में सवार लोगों ने बैंक से ही उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज निकाले तो सामने आया कि लुटेरे लगातार रेकी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस लुटेरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। दिनदहाड़े हुई वारदाता से फलौदी कस्बे में व्यापारियों में भय व्याप्त है।