Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: ओबीसी आरक्षण विसंगति का मामला, मंत्री प्रतापसिंह ने कहा- मुझे बदनाम करने की जा रहीं कोशिश

 
Rajasthan Politics: ओबीसी आरक्षण विसंगति का मामला, मंत्री प्रतापसिंह ने कहा- मुझे बदनाम करने की जा रहीं कोशिश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में ओबीसी आरक्षण के मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस के मंत्रियों के बीच तकरार देखने को मिली है। इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व विधायक हरीश चौधरी और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास में तकरार देखने को मिली है। ओबीसी आरक्षण विसंगति मामले को लेकर हरीश चौधरी की प्रेसवार्ता करने के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है। 

स्वायत शासन विभाग ने जारी किया नोटिस, सौम्या गुर्जर को 18 नवंबर तक का दिया समय

01

ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को लेकर बीते कुछ माह से विधायक हरीश चौधरी युवाओं के साथ आंदोलन कर रहे है। पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी के मुख्यमंत्री जी आप क्या चाहते है इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरिवास को सोशल मीडिया पर ट्रेड करने लगे। इस पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सफाई दी, मैंने न कभी ओबीसी आरक्षण का विरोध किया है न करूंगा। एक बार दुबारा कहना चाहूंगा कि यह सिर्फ मुझे बदनाम करने की साजिंश है। मैं तो खुद मुख्यमंत्री जी से यह अपील कर चुका हूं कि जल्द से जल्द ओबीसी आरक्षण विसंगतियो को दूर किया जाना चाहिए।

कोटा पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, प्रेमिका को फंसाने के लिए की मजूदर की हत्या

01


बता दे कि बायतु विधायक, पूर्व राजस्व मंत्री और पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने ट्वीट कर खुली बगावत के संकेत दिए हैं। उन्होंने लिखा है- ओबीसी आरक्षण मामला कैबिनेट बैठक में रखने के बावजूद एक विचारधारा विशेष के द्वारा इसका विरोध चौंकाने वाला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी मैं स्तब्ध हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी मैं स्तब्ध हूं, आखिर क्या चाहते है आप? मैं ओबीसी वर्ग को विश्वास दिलाता हूं कि इस मामले को लेकर जो लड़ाई लड़नी पड़ेगी, लडूंगा। इस ट़्वीट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के खिलाफ ट्रेडिंग शुरू कर दी। यूजर्स ने लिखा कि प्रतापसिंह खाचरिवास ने खुलकर ओबीसी का विरोध किया। कई युजर्स प्रतापसिंह खाचरियावास के समर्थन भी उतरे हुए नजर आए। यूजर्स ने हरीश चौधरी को आड़े हाथ लिया है। 

01


सोशल मीडिया पर मामला बढ़ता देख मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि मैं आरक्षण का विरोधी नहीं हूं। एक विचारधारा लिखकर ट्वीट किया है मुझे दुख हुआ। बिना नाम लिए कहा कि आप खुद वहां रह चुके है और आपने ट्रोल करवाया कि प्रतापसिंह खाचरियावास ने कर दिया, मैं विरोध क्यों करूंगा। राजनीति करनी है तो कीजिए लेकिन राजनीति झूठ के आधार पर नहीं चल सकती है। जिन नेताओं ने सोशल मीडिया ट्रेड करवाया है उनको मैं कहना चाहता हूं कि उनसे डरने वाला नहीं हूं। जातिगत राजनीति करने वाले नेताओं को खुली चेतावनी है कि एक जाति को भड़काकर आप राजस्थान का माहौल बिगाड़ना चाह रहे है। ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।