Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाने खोलने को मिली स्वीकृति, डीजीपी उमेश मिश्रा ने जारी किए आदेश

 
Rajasthan Breaking News:  प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाने खोलने को मिली स्वीकृति, डीजीपी उमेश मिश्रा ने जारी किए आदेश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिये राज्य सरकार ने 32 जिलों में साइबर थाने खोले जाने की स्वीकृति जारी की है। जयपुर में पहले से ही साइबर थाना संचालित किया जा रहा है। इसके लिए डीजीपी उमेश मिश्रा ने आदेश जारी किए है। 

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, राजस्थान डिजी फेस्ट में 250 से अधिक कंपनियां हजारों बेरोजगारों को देंगी नौकरिया

01

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिये राज्य सरकार ने शुक्रवार को 32 जिलों में साइबर थाने खोले जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाने खोले जाने से साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद ही अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मंशा जाहिर की थी। 

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, राजस्थान डिजी फेस्ट में 250 से अधिक कंपनियां हजारों बेरोजगारों को देंगी नौकरिया

01

मिश्रा ने बताया कि साइबर थानों में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस कर्मी संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक एवं जयपुर व जोधपुर के साईबर थानों के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी संबंधित कमिश्नरेट के डीसीपी अपराध के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे। साइबर पुलिस थानों के थानाधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे।