Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा का रायपुर कस्बा आज दूसरे दिन भी बंद, आठ थानों का जाप्ता सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात

 
Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा का रायपुर कस्बा आज दूसरे दिन भी बंद, आठ थानों का जाप्ता सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भीलवाड़ा का रायपुर कस्बे लम्बे समय से चल रहे गढ विवाद को लेकर आज दूसरे दिन भी बंद रहा है। हिंदू और मुस्लिम दोनों संगठनों में कस्बे में कोई भी प्रोग्राम न करने का समझौता हुआ था। बंद के दौरान एएसपी गोर्वधनलाल खटीक के नेतृत्व में तीन सीओ व आठ थानों का जाप्ता सहित भारी पुलिस बल रायपुर में तैनात कर दिया गया है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। 

प्रदेश में अब बढ़ने लगी सर्दी, मौसम विभाग ने राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी की दी चेतावनी

01

सहाड़ा एएसपी गोर्वधनलाल ने बताया कि रायपुर गढ में एक मजार बनी हुई है। यहां हर साल उर्स होता है। उर्स की शुक्रवार से शुरुआत होनी थी। इसकी तैयारियां चल रही थी। हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम को नहीं करने की मांग को लेकर रायपुर कस्बा बंद रखा है। पुलिस ने संगठन के लोगों से मामले पर बात की और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस बाजार खुलवाने की कोशिश कर रही है। 

मिशन 2023 को लेकर बीजेपी का महामंथन शुरू, झुंझुनू में आज प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति की होंगी बैठक

01

बता दे कि पिछले साल नवंबर महीने में रायपुर गढ में ओगडीया बालाजी के कुछ लोगों ने खाली सरकारी जमीन पर चबूतरा बनाकर शिवलिंग और नंदी की स्थापना कर दी थी। जानकारी मिलने के बाद तत्कालीन तहसीलदार शेषमल सुवालका व थाना प्रभारी भागीरथ सिंह मौके पर पहुंचे और प्रतिमाओं को मौके से हटाकर थाने ले आए थे। इसके बाद हिंदू संगठन ने आक्रोश जताना शुरू कर दिया था। विवाद को लेकर हिंदू संगठन के लोग हाई कोर्ट गए थे और अभी यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गढ में प्रतिमाओं का विवाद होने के बाद पूरी नजर बनी हुई थी। दोनों संगठनों के बीच गढ में कोई भी प्रोग्राम नहीं करने का समझौता हुआ था। इसके बाद यहां उर्स की तैयारी के चलते कस्बा बंद रखा गया है।