Aapka Rajasthan

Rajasthan DigiFest 2022:प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, राजस्थान डिजी फेस्ट में 250 से अधिक कंपनियां हजारों बेरोजगारों को देंगी नौकरिया

 
Rajasthan DigiFest 2022:प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, राजस्थान डिजी फेस्ट में 250 से अधिक कंपनियां हजारों बेरोजगारों को देंगी नौकरिया

जयपुर न्यूज डेस्क। राज्य की गहलोत सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान के करने के लिए राजस्थान डिजी फेस्ट 2022 का आयोजन किया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से 11 से 13 नवंबर को जोधपुर में डिजिफेस्ट-जॉब फेयर-2022 का आयोजन किया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के  सु- अवसर और आईटी क्षेत्र के नवाचारों को मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। जोधपुर के रेजीडेन्सी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारम्भ किया है। सरकार के मुताबिक तकनीक के इस दौर में युवाओं का भविष्य सुधारने के लिए नित नए आयाम, नए आसमान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे युवाओं को दुनिया की तेज़ रफ्तार के साथ तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी। इस फेस्ट में डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, फ्रेशर्स और अनुभवी लोगों के लिए अवसर उपलब्ध होंगे। 

जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रुपये की लूट

01


डिजिफेस्ट-जॉब फेयर-2022 एक मल्टी इंडस्ट्री और मल्टी प्रोफाइल जॉब फेयर के जैसा होगा जहां विशेषज्ञों के बेहतर मार्गदर्शन में देश-दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के नियोक्ताओं से जुड़ेंगे। इस फेयर में आईटी, बीपीओ, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंसल्टिंग, पेट्रोलियम, रिटेल और टेलीकॉम जैसी लगभग 250 से अधिक कंपनियों के नियोक्ताओं से संपर्क स्थापित करने के अवसर बनेंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक मगनराज पुरोहित ने बताया कि पिछले जॉब फेयर में 16 हजार से अधिक कैडिडेटस का चयन हुआ था। जिसकी संख्या इस बार बढ़ने के आसार है, क्योंकि इस बार इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  से 61 हजार से अधिक ने युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें प्रवेश निःशुल्क है।

01

डिजिफेस्ट में होने वाले जॉब फेयर में लगभग 250 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक युवाओं से इसमें शामिल होने का आह्वान किया गया है। इसके लिए पंजीकरण की सुविधा भी रखी गई है। ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी itjobfair.rajasthan.gov.in की बेवसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। रविवार को होने वाले राजस्थान डिजिफेस्ट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री जोधपुर और पाली के इंक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे और राजस्थान स्टार्ट अप पॉलिसी-2022 लांच करेंगे।