Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: राजस्थान विश्वविद्यालय से NSUI ने की प्रत्याशी की घोषणा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: राजस्थान विश्वविद्यालय से NSUI ने की प्रत्याशी की घोषणा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

राजस्थान विश्वविद्यालय से NSUI ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा, रितु बराला के नाम पर लगाई मुहर

राजस्थान में 2 साल बाद 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए एनएसयूआई ने अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। एनएसयूआई ने रितु बराला के नाम पर मुहर लगाई है। रितु  बराला के नाम के ऐलान के साथ ही निहारिका जोरवाल ने अपना विरोध दर्ज कराया है।  


बीकानेर के नोखा में दर्दनाक हादसा, बजरी की खान के धसने से मकान के मलबे में दबे 8 साल के मासूम बच्चे की मौत

बीकानेर के नोखा इलाके में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। नोखा क्षेत्र में बजरी की खान के मुहाने पर बना एक मकान बारिश के कारण खान के धसने से गिर गया है। इस मकान के मलबे में दबने से एक 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चे के शव को रेस्क्यू कर निकाला गया गया है। 


माॅब लिंचिंग मामले की जांच के लिए बीजेपी कमेटी का आज अलवर दौरा, तथ्यों की विस्तृत रिपोर्ट कमेटी प्रदेशाध्यक्ष को देंगी

राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग मामले की जांच के लिए बीजेपी ने बुधवार को जांच समिति का गठन किया है और यह कमेटी आज इस मामले की जांच के लिए अलवर पहुंचने वाली है। यह जांच समिति घटनास्थल का आज दौरा करेगी अैर तथ्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपेगी। अलवर में मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। 

राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में स्कूल हुए बंद, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश में मानसून की बारिश इस बार अधिक मेहरबान हो रही हैं। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तंत्र के चलते राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है। कई जगह पर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में कई जगह तेज बारिश की संभावना है।  वहीं, भारी बारिश को देखते हुए बाड़मेर, सिरोही और जालोर प्रशासन ने सरकारी और निजी विद्यालयों में 18 अगस्त को अवकाश घोषित किया है

जोधपुर में मचा बवाल, पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस लगाने पर पुलिस ने किया युवक को किया गिरफ्तार

जोधपुर में एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद नारे का स्टेटस लगाकर बवाल मचा दिया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न संगठनों ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है।  ओसियां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जोधपुर जिले के ओसियां में एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस लगा रखा था।


जोधपुर सेंट्रल जेल की सुरूक्षा में फिर लगी सेंध, जेल परिसर में 12 मोबाइल फोन और 20 ईयरफोन हुए बरामद

जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर सेंध लगने का मामला सामने आया है। जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल फोन बरामद हुए है। जोधपुर की सेंट्रल जेल से पुलिस को 12 मोबाइल फोन और 20 ईयरफोन मिले है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।


सरकारी शिक्षिका के घर देर रात मिलने जाना पाली एसडीएम को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने 15 घंटे कैद रखकर बुलाई पुलिस

राजस्थान के पाली जिले के एसडीएम अजय कुमार अवैध संबंध के चलते परेशानी में फंस गए है। सरकारी शिक्षिका के घर देर रात मिलने जाना पाली एसडीएम को महंगा गया है।  ग्रामीणों ने उन्हें एक सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य के घर में बंद कर दिया। करीब 15 घंटे घर में बंद रहने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर एसडीएम को बाहर निकाला।

सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर पहुंचे, इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा

राजस्थान और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है और कांग्रेस के आलाकमान ने सीएम गहलोत को गुजरात का वरिष्ट चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है। जिसके चलते सीएम अशोक गहलोत कल अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे है। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। 

राजधानी जयपुर में समिति से विवाद के कारण पुजारी ने पेट्रोल छिड़कर खुद को लगाई आग, गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

 राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में मंदिर समिति से चल रहे विवाद के चलते मंदिर के पुजारी ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग से झुलसे पुजारी को स्थानीय लोगों की मदद से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां बर्न वार्ड में उपचार चल रहा है।  पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।  पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 


भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का आज जालोर दौरा, पुलिस ने सुराणा जाने पर जोधपुर एयरपोर्ट पर रोका

आज भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज जालोर दौर पर गए है। लेकिन जालौर में दलित छात्र की मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने जोधपुर एयरपोर्ट पर रोक लिया है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि चंद्रशेखर को जोधपुर हवाई अड्डे पर रोका गया है और उनसे बातचीत की जा रही है।