Rajasthan Students Union Election 2022: राजस्थान विश्वविद्यालय से NSUI ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा, रितु बराला के नाम पर लगाई मुहर
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव अपडेट की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में 2 साल बाद 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए एनएसयूआई ने अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। एनएसयूआई ने रितु बराला के नाम पर मुहर लगाई है। रितु बराला के नाम के ऐलान के साथ ही निहारिका जोरवाल ने अपना विरोध दर्ज कराया है। निहारिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए टिकट बांटने में जातीवाद का भी आरोप लगाया है।
धन्यवाद NSUI परिवार 🙏🙏
— Ritu barala (@Ritubarala) August 18, 2022
किसान की बेटी का मान रखने के लिए
सालों के इस संघर्ष पर विश्वास करने के लिए
चकाचौंध से ऊपर सहजता व सरलता को प्राथमिकता देने के लिए 🙏🙏🙏#nsui #rusu2022 #RajasthanUniversity @nsui @Neerajkundan @NSUIRajasthan @withabhinsui @_gurjotsandhu pic.twitter.com/HVvcvSoo8e
आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए एनएसयूआई ने अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा करने से मंत्री पुत्री निहारिका जोरवाल टिकट से महरूम रह गई है। निहारिका को कैम्पस में ऐनवक्त पर सक्रिय होने का नुकसान उठाना पड़ा है। अध्यक्ष पद प्रत्याशी रितु बराला कई सालों से कैम्पस में सक्रिय है। रितु बराला को टिकट देकर एनएसयूआई ने भी मैसेज दिया कि ऑन ग्राउंड मेहनत पर ही संगठन विश्वास जताता है। इसी के चलते एनएसयूआई ने रितु बराला को टिकट दिया है।
हालाँकि इस घोषणा से एनएसयूआई पैनल के बागी एक बार फिर परेशानी बढ़ा सकते हैं। बागियों को रोकना एनएसयूआई के लिए एक बार फिर बड़ी चुनौती बन सकता है। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर रितु बराला को मौका मिलने के बाद अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रही निहारिका जोरवाल और संजय चौधरी बागी हो सकते हैं। वहीं निर्मल भी एनएसयूआई के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। बता दें कि कल दोपहर तक एबीवीपी भी राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपने पैनल की घोषणा कर देगी।