Aapka Rajasthan

Rajasthan Students Union Election 2022: राजस्थान विश्वविद्यालय से NSUI ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा, रितु बराला के नाम पर लगाई मुहर

 
Rajasthan Students Union Election 2022: राजस्थान विश्वविद्यालय से NSUI ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा, रितु बराला के नाम पर लगाई मुहर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव अपडेट की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में 2 साल बाद 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए एनएसयूआई ने अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। एनएसयूआई ने रितु बराला के नाम पर मुहर लगाई है। रितु  बराला के नाम के ऐलान के साथ ही निहारिका जोरवाल ने अपना विरोध दर्ज कराया है।  निहारिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए टिकट बांटने में जातीवाद का भी आरोप लगाया है। 

माॅब लिंचिंग मामले की जांच के लिए बीजेपी कमेटी का आज अलवर दौरा, तथ्यों की विस्तृत रिपोर्ट कमेटी प्रदेशाध्यक्ष को देंगी

01


आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए एनएसयूआई ने अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा करने से मंत्री पुत्री निहारिका जोरवाल टिकट से महरूम रह गई है। निहारिका को कैम्पस में ऐनवक्त पर सक्रिय होने का नुकसान उठाना पड़ा है।  अध्यक्ष पद प्रत्याशी रितु बराला कई सालों से कैम्पस में सक्रिय है।  रितु बराला को टिकट देकर एनएसयूआई ने भी मैसेज दिया कि ऑन ग्राउंड मेहनत पर ही संगठन विश्वास जताता है। इसी के चलते एनएसयूआई ने रितु बराला को टिकट दिया है। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश अपराधों के मामले में कर रहा नए कीर्तिमान स्थापित

01

हालाँकि इस घोषणा से एनएसयूआई पैनल के बागी एक बार फिर परेशानी बढ़ा सकते हैं।  बागियों को रोकना एनएसयूआई के लिए एक बार फिर बड़ी चुनौती बन सकता है। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर रितु बराला को मौका मिलने के बाद अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रही निहारिका जोरवाल और संजय चौधरी बागी हो सकते हैं। वहीं निर्मल भी एनएसयूआई के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।  बता दें कि कल दोपहर तक एबीवीपी भी राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपने पैनल की घोषणा कर देगी।