Rajasthan Breaking News: बीकानेर के नोखा में दर्दनाक हादसा, बजरी की खान के धसने से मकान के मलबे में दबे 8 साल के मासूम बच्चे की मौत
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बीकानेर के नोखा इलाके में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। नोखा क्षेत्र में बजरी की खान के मुहाने पर बना एक मकान बारिश के कारण खान के धसने से गिर गया है। इस मकान के मलबे में दबने से एक 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चे के शव को रेस्क्यू कर निकाला गया गया है। यह घटना कल देर रात की है और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा गया है।
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि नोखा कस्बे के वार्ड 26 में कल देर रात खान धंसने से एक बच्चे की मौत हो गई। वार्ड 26 में खान पर 300 मकान बने हुए है, जिनमें परिवार रहते है। बारिश के कारण खान का एक हिस्सा ढह गया उसके ऊपर शदरू खान का मकान बना हुआ था। खान के साथ एक हिस्सा भी ढह गया। शदरू खान का 8 वर्षीय पोता मनफूल उसी हिस्से में खड़ा था, जो 12 फीट गहरी खान में जा गिरा। मकान की पट्टियां उस पर गिर गई। बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ लग गई।
राजस्थान विश्वविद्यालय से NSUI ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा, रितु बराला के नाम पर लगाई मुहर
सूचना मिलने पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पार्षद किशनाराम धौलपुरिया मौके पर पहुंच गए। पालिका प्रशासन व नोखा पुलिस के सहयोग से एक घंटे में मशक्कत के बाद बालक के शव को निकाल लिया गया। मेहताब मोर पठान व चेनाराम रैगर सहित वार्डवासियों ने बचाव कार्य में सहयोग किया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ भवानीसिंह इंदा, तहसीलदार नरेंद्र बापेड़िया, नायब तहसीलदार शिवेंद्रसिंह भी हॉस्पिटल पहुंचे। शव को बागड़ी रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहा आज शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है।