Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर पहुंचे, इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा

 
Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर पहुंचे, इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है और कांग्रेस के आलाकमान ने सीएम गहलोत को गुजरात का वरिष्ट चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है। जिसके चलते सीएम अशोक गहलोत कल अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे है। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।  सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के बीच ही मुकाबला होगा। गुजरात में कांग्रेस पार्टी सरकार बना रही है। हम मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में है काफी उत्साह है। बीजेपी का गुजरात मॉडल अब पूरी तरह से एक्सपोज़ हो चुका है।

राजस्थान में बढ़ता लंपी वायरस का कहर, प्रदेश के 24 जिलों में फैला पशुओं में यह घातक रोग

01


सीएम गहलोत ने कहा कि देश के अंदर बिलकिस बानों जैसे घटनाएं हो रही हैं। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। देश में आज लोकतंत्र है खतरे में। देश किस दिशा में जा रहा है ये कोई नहीं जानता। उल्लेखनीय है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी अपना दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू किया है। गुजरात पहुंचने पर सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल पर जमकर निशाना साधा। सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात में लोग परेशान हैं, खाली प्रबंधन हो रहा है। मेरी मिटिंग के सिलसिले में मुझे मंगलवार को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। मैं 4 घंटे तक एयरपोर्ट पर बैठा रहा। सूरत में आईएनएस लैंडिंग मशीन को यह कहकर अनुमति नहीं दी गई कि यह खराब है। जांच होगी तो असली वजह सामने आएगी। गुजरात में कोई भी लड़ने आ सकता है। गुजरात में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा। गुजरात में कांग्रेस मजबूत होगी। मैं यहां जीत की रणनीति बनाने के लिए हूं।

रीट भर्ती परीक्षा आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 अगस्त, प्रमाणित साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर करें यह काम

02


सीएम अशोक गहलोत वड़ोदरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को से मुलाकात के बाद आज अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वहीं से वे सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद जयपुर आने का कार्यक्रम है। कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक गहलोत अब तीन दिन के बजाय दो दिन राज्य में रहेंगे। गहलोत कल शाम को अहमदाबाद पहुंचें है  और 18 अगस्त को वापस जाने से पहले वह एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे। उन्होंने कहा कि दक्षिण एवं सौराष्ट्र जोन की बैठकों की योजना जल्द ही बनाई जाएगी।