Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में स्कूल हुए बंद, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

 
Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में स्कूल हुए बंद, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में मानसून की बारिश इस बार अधिक मेहरबान हो रही हैं।  बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं का दौर जारी है।  तापमान में करीब 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को पूरे दिन और रात बारिश हुई है। बुधवार सुबह से मौसम खुशनुमा बना रहा और बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा है।  बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तंत्र के चलते राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है। कई जगह पर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में कई जगह तेज बारिश की संभावना है।  वहीं, भारी बारिश को देखते हुए बाड़मेर, सिरोही और जालोर प्रशासन ने सरकारी और निजी विद्यालयों में 18 अगस्त को अवकाश घोषित किया है। 

जोधपुर में मचा बवाल, पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस लगाने पर पुलिस ने किया युवक को किया गिरफ्तार

01

राजधानी जयपुर में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज ठंडी हवाओं के चलने से कंपकंपी छूटने के साथ ही बूंदाबांदी का दौर देखने को मिल रहा है।  मंगलवार रात जयपुर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  बुधवार सुबह भी बूंदाबांदी जारी रही है।  मंगलवार रात को ही चित्तौड़ के गंभीरी बांध के आठ गेट खोलकर 17,105 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना गहरा कम दबाव का तंत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर पहुंच गया है।  अगले 12 घंटे में इसके और धीरे-धीरे कमजोर होकर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इससे पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।  पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, बीकानेर, नागौर और आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का आज जालोर दौरा, पुलिस ने सुराणा जाने पर जोधपुर एयरपोर्ट पर रोका

01

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अजमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालौर समेत अन्य जगह पर बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के कारण झालावाड़ जिले में कालीसिंध, आहू, उजाड़, चवली और परवन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है।  कालीसिंध, भीम सागर बांध के गेट खोल कर पानी की निकासी की गई है।

01

 बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं।  मार्ग अवरुद्ध होने से वैकल्पिक मार्गो से काम चलाना पड़ रहा है।  कई मार्गों पर पानी का ज्यादा खतरा देखते हुए अस्थाई तौर पर उन मार्गों को बंद कर दिया गया है। कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। बाड़मेर और सिरोही जिले में भारी बारिश एवं अतिवृष्टि की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर ने गुरुवार को समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।  सिरोही में भी जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित किया है।