Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर सेंट्रल जेल की सुरूक्षा में फिर लगी सेंध, जेल परिसर में 12 मोबाइल फोन और 20 ईयरफोन हुए बरामद

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर सेंट्रल जेल की सुरूक्षा में फिर लगी सेंध, जेल परिसर में 12 मोबाइल फोन और 20 ईयरफोन हुए बरामद

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आई है। जहां जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर सेंध लगने का मामला सामने आया है। जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल फोन बरामद हुए है। जोधपुर की सेंट्रल जेल से पुलिस को 12 मोबाइल फोन और 20 ईयरफोन मिले है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

सरकारी शिक्षिका के घर देर रात मिलने जाना पाली एसडीएम को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने 15 घंटे कैद रखकर बुलाई पुलिस

01

बता दे कि जोधपुर सेन्ट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में सामने आई है। जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में बजरी में छुपाकर लाए 12 मोबाइल व 20 ईयरफोन बुधवार को जब्त किए गए हैं। बुधवार देर रात मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार जेल के भीतर मरम्मत कार्य चल रहा है। इसके तहत बजरी मंगवाई गई। वहां कार्य करने वाले श्रमिक फावड़े से बजरी फैलाने लगे। इस दौरान उसमें दो पैकेट नजर आए।संदिग्ध होने के चलते जेल प्रहरियों को सूचित किया गया। उन्होंने जेल अधिकारियों को दोनों पैकेट सौंपे। जिन्हें खोलकर जांच की गई तो एक पैकेट में 12 मोबाइल और दूसरे में बीस ईयर फोन बरामद हुए है। 

प्रदेश में लगात्तार बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में 96 नए मामले आएं सामने

01

जेल प्रशासन ने मोबाइल व ईयर फोन कब्जे में लिए है। इसके बाद जेल अधीक्षक की तरफ से लिखित शिकायत के साथ मोबाइल व ईयरफोन रातानाडा थाना पुलिस को सौंपे गए। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि बंदियों के लिए बजरी के बीच छुपाकर मोबाइल जेल में भेजे गए थे। बंदियों से मिलीभगत में शामिल व्यक्ति का पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है।