Rajasthan Breaking News: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का आज जालोर दौरा, पुलिस ने सुराणा जाने पर जोधपुर एयरपोर्ट पर रोका
जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जालोर जिले से सामने आ रहीं है। बता दें कि आज भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज जालोर दौर पर गए है। लेकिन जालौर में दलित छात्र की मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने जोधपुर एयरपोर्ट पर रोक लिया है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि चंद्रशेखर को जोधपुर हवाई अड्डे पर रोका गया है और उनसे बातचीत की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें जालौर जाने से रोका है। उनसे बातचीत की जा रही है।
जालौर के सुराणा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि भीम आर्मी के नेताओं के दौरे के दौरान कानून व्यवस्था नियंत्रित रहे। जालौर के सुराणा गांव में 20 जुलाई को शिक्षक की पिटाई के बाद 9 वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रदेश में बवाल मच गया। गहलोत सरकार और कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी है। छात्र की पिटाई करने की आरोपी छैल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जोधपुर में मचा बवाल, पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस लगाने पर पुलिस ने किया युवक को किया गिरफ्तार
बता कि जालोर के सुराणा गांव में दलित छात्र की मौत के बाद लगात्तार नेता वहां का दौरा कर रहें है। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेता पीडित परिवार से मिल चुके है। वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी पीडित परिवार से मिल कर सवेंदना प्रकट कर चुके है। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है।