Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: भरतपुर में बच्चों के विवाद में फायरिंग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: भरतपुर में बच्चों के विवाद में फायरिंग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खिया, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुड़ी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

भरतपुर के जाटौली में बच्चों के विवाद में फायरिंग, गोली लगने से बुजुर्ग की मौत और एक युवक हुआ घायल

भरतपुर में आज एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है। इस घटना में गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। भरतपुर के डीग थाना इलाके के जाटौली थून गांव में बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर फायरिंग कर की है। 

कोरोना काल में अनाथ हुए 200 से अधिक बच्चों को बुलाया जयपुर, सीएम गहलोत आज सीएमआर में इन बच्चों के साथ मनायेंगे दिवाली

 सीएम अशोक गहलोत नए नवाचार का शुभारम्भ करते हुए आज कोरोना काल के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों के साथ इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिवाली मनाएंगे और उनके साथ समय बिताएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर से करीब 200 से अनाथ बच्चों को जयपुर बुलाया है, जहां सीएमआर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे। 

प्रदेश के बेरोजगारो को दिवाली पर बड़ा तोहफा, 1700 डाॅक्टर्स और 8200 चिकित्सकीय स्टाफ की जल्द होगी भर्ती

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया गया है। चिकित्सा विभाग जल्द ही 1700 चिकित्सकों एवं 8200 चिकित्सकीय स्टाफ के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा।  खुद चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए है। 


मिशन 2023 को लेकर राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की अहम बैठक, दिल्ली भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा करेंगे अध्यक्षता

राजस्थान के बीजेपी नेताओं में सीएम फेस को लेकर अंदरूनी कलह भी अब नजर आने लगी है। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने का ज्ञापन देने स्पीकर सीपी जोशी के घर गए बीजेपी नेताओं द्वारा वसुंधरा को नहीं बुलाने के बाद एक बार फिर विवाद बढ़ गया है। इस विवाद को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अचानक सूचना देकर आज दिल्ली में शाम 6 बजे राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।


13 आईएएस और 2 आईपीएएस अधिकारियों का किया तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

राज्य सरकार ने देर रात प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए 10 एपीओ आईएएस और 2 एपीओ आईपीएएस को पोस्टिंग दी है जबकि 2 आईएएस का तबादला और 1 आईएएस को दी गई 2 जिम्मेदारियों में से 1 से मुक्त कर दिया है। इस सूची में 2020 बैच के सारे 6 आईएएस को एसडीओ के रूप में राज्य सरकार की पहली ऑफिशियल पोस्टिंग दी है। 


जयपुर वासियों को आज मिलेंगी बड़ी सौगात, शाम 5 बजे सीएम गहलोत करेंगे सिटी पार्क का उद्घाटन

आज जयपुर वासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। मानसरोवर में राजस्थान आवासन मंड़ल द्वारा विकसित किए जा रहें सिटी पार्क का आज लोकापर्ण किया जायेंगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 5 बजे सिटी पार्क के पहले फेज का उदघाटन करेंगे। इसमें होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि बनाए गए है। इसके उदघाटन कार्यक्रम में गहलोत के अलावा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत अन्य लोग मौजूद होंगे।


मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही राजस्थान में सियासी हलचल तेज, जल्द होगा सीएम की कुर्सी का फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे निर्वाचित हो गए हैं। खड़गे के अध्यक्ष बनते ही राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान के सियासी विवाद पर अब कांग्रेस हाईकमान की हैसियत से खड़गे को ही फैसला करना है। राजस्थान में सियासी बवाल के बाद से अब तक स्थिति जस की तस है। सियासी घमासान के बाद पार्टी की ओर से कहा गया था कि सीएम पर एक दो दिन में फैसला हो जाएगा, लेकिन कई दिन निकलने के बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया। इसके बाद नया बयान आया कि राजस्थान के सीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद फैसला होगा। 


राजधानी जयपुर में पति ने की पत्नी की कुल्हाडी मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

जयपुर में बेरहम पति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। रायसर थाना इलाके के बिलोद गांव में पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्कवॉयड की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस हत्या करने की वजह जानने का प्रयास कर रही है।


हनुमानगढ़ में उधार नहीं देने पर की दुकानदार की हत्या, दो अन्य गंभीर घायलों का इलाज जारी

हनुमानगढ़ में उधार नहीं देने पर एक दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। हनुमानगढ़ के संगरिया थाना इलाके में उधार सामान नहीं देने पर दुकानदार की हत्या कर दी गई है। इस जानलेवा हमले में मृतक दुकानदार का भाई व बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। जबकि मृतक के शव को संगरिया के सरकारी अस्पताल की मोचर्री में रखवाया गया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीम बनाकर उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।


डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पुलिस अकादमी में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित

पुलिस शहीद दिवस पर आज राजस्थान पुलिस अकादमी में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजली दी है। डीजीपी एमएल लाठर समेत विभाग के पुलिसकर्मियों और रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजली देकर शहीदों के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त किए है। समारोह में राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने देश के सभी राज्य व  केन्द्र शासित प्रदेशों व अर्द्ध सैन्य बलों के शहीद होने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम को बोलकर उनको सम्मान दिया है।