Aapka Rajasthan

Police Martyrs Day 2022: डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पुलिस अकादमी में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित

 
Police Martyrs Day 2022: डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पुलिस अकादमी में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित

जयपुर न्यूज डेस्क। पुलिस शहीद दिवस पर आज राजस्थान पुलिस अकादमी में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजली दी गई. डीजीपी एमएल लाठर समेत विभाग के पुलिसकर्मियों और रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजली देकर शहीदों के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त किए. समारोह में राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने देश के सभी राज्य व  केन्द्र शासित प्रदेशों व अर्द्ध सैन्य बलों के शहीद होने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम को बोलकर उनको सम्मान दिया है। 

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अंग्रेजों की मुखबरी करने वाले ज्यादा पंचायती ना करें

01

इसके बाद डीजीपी एमएल लाठर, रिटायर्ड डीजीपी ओपी गल्होत्रा,  पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। परेड में भाग ले रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने शोक शस्त्र करके सिर झुका कर दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी  है। परेड में शामिल पुलिस बैण्ड ने लास्ट पोस्ट व राउज/रिवेली की धुन बजाई है।  शहीद दिवस परेड में शामिल पुलिस कर्मियों ने तीन-तीन राउन्ड फायर किये है। 

13 आईएएस और 2 आईपीएएस अधिकारियों का किया तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

01

आपको बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को सी.आर.पी.एफ. के पुलिस अधिकारी करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली पर हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16,000 फीट की ऊंचाई पर विषम परिस्थितियों में गश्त के दौरान चीन की सेना द्वारा घात लगाकर हमला किया गया। इस आक्रमण में पुलिस के 10 जवान वीर गति को प्राप्त हुए। इन वीरों के बलिदान को स्मरण करने और उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से हर साल 21अक्टूबर को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिस के शुरवीरों की स्मृति में सम्पूर्ण देश में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।