Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के बेरोजगारो को दिवाली पर बड़ा तोहफा, 1700 डाॅक्टर्स और 8200 चिकित्सकीय स्टाफ की जल्द होगी भर्ती

 
Rajasthan Breaking News:  प्रदेश के बेरोजगारो को दिवाली पर बड़ा तोहफा, 1700 डाॅक्टर्स और 8200 चिकित्सकीय स्टाफ की जल्द होगी भर्ती

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया गया है। चिकित्सा विभाग जल्द ही 1700 चिकित्सकों एवं 8200 चिकित्सकीय स्टाफ के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा।  खुद चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए है। साथ ही कहा है कि भर्तियों में किसी भी तरह की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं होगी।  ऐसे में पिछले लम्बे समय से चिकित्सा विभाग में भर्तियों का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। 

मिशन 2023 को लेकर राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की अहम बैठक, दिल्ली भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा करेंगे अध्यक्षता

01

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने निर्देश दिए हैं कि लगभग 1700 चिकित्सकों एवं 8200 चिकित्सकीय स्टाफ के पदों पर शीघ्र भर्ती करें। चिकित्सा मंत्री सचिवालय में आयोजित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पदोन्नति से रिक्त होने वाले लगभग 600 चिकित्साधिकारियों के पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त करके यथाशीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वीकृत चिकित्साधिकारियों के 840 पदों की भर्ती के लिए आरयूएचएस द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि वित्त विभाग को भेजे गये अन्य 330 चिकित्साधिकारियों की भर्ती स्वीकृति शीघ्र जारी करवाकर भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। 

हनुमानगढ़ में उधार नहीं देने पर की दुकानदार की हत्या, दो अन्य गंभीर घायलों का इलाज जारी

01

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने नर्सिंग आफिसर के 3200, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1200, फार्मासिस्ट के 2000, लैब टेक्नीशियन के 1000 एवं सहायक रेडियोग्राफर के पदों पर भी शीघ्र भर्ती करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही आरएमएससीएल की समीक्षा करते हुए चिकित्सा मंत्री ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो और कहीं से भी दवा अनुपलब्ध होने की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए।