Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर वासियों को आज मिलेंगी बड़ी सौगात, शाम 5 बजे सीएम गहलोत करेंगे सिटी पार्क का उद्घाटन

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर वासियों को आज मिलेंगी बड़ी सौगात, शाम 5 बजे सीएम गहलोत करेंगे सिटी पार्क का उद्घाटन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज जयपुर वासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। मानसरोवर में राजस्थान आवासन मंड़ल द्वारा विकसित किए जा रहें सिटी पार्क का आज लोकापर्ण किया जायेंगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 5 बजे सिटी पार्क के पहले फेज का उदघाटन करेंगे। इसमें होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि बनाए गए है। इसके उदघाटन कार्यक्रम में गहलोत के अलावा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत अन्य लोग मौजूद होंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही राजस्थान में सियासी हलचल तेज, जल्द होगा सीएम की कुर्सी का फैसला

01

जयपुर के मानसरोवर में 52 एकड़ जमीन पर 110 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक बनाए गए है। इसके अलावा पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां, 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें हैं। पहले फेज का काम करीब 61.31 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। वहीं इसके दूसरे फेज का काम चल रहा है। इसमें फाउंटेन स्क्वायर, वी.टी. रोड, अरावली मार्ग पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण और 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अपर लेक का काम किया जा रहा है।

बीकानेर में 35 यात्रियों से भरी निजी बस पलटी, ट्रोले को साइड़ देते समय हुआ हादसा

01

सिटी पार्क जयपुर के सेंट्रल पार्क के बाद दूसरा सबसे बड़ा पार्क है। यहां 3.5 किलोमीटर का जॉगिंग ट्रेक है, जबकि सेंट्रल पार्क में 4 किलोमीटर का ट्रेक है। इस पूरे वॉकिंग ट्रेक के किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए है, जहां सुबह-शाम हल्की मंद आवाज में म्यूजिक चलेगा। इसके अलावा यहां चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया है, जहां बच्चे आसानी से खेल सकेंगे।