Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: 13 आईएएस और 2 आईपीएएस अधिकारियों का किया तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

 
Rajasthan Breaking News: 13 आईएएस और 2 आईपीएएस अधिकारियों का किया तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि  राज्य सरकार ने देर रात प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए 10 एपीओ आईएएस और 2 एपीओ आईपीएएस को पोस्टिंग दी है जबकि 2 आईएएस का तबादला और 1 आईएएस को दी गई 2 जिम्मेदारियों में से 1 से मुक्त कर दिया है। इस सूची में 2020 बैच के सारे 6 आईएएस को एसडीओ के रूप में राज्य सरकार की पहली ऑफिशियल पोस्टिंग दी है। 

जयपुर वासियों को आज मिलेंगी बड़ी सौगात, शाम 5 बजे सीएम गहलोत करेंगे सिटी पार्क का उद्घाटन

01

राज्य सरकार ने लंबे समय से 10 आईएएस को पोस्टिंग दी है। जबकि एक आईएएस को एपीओ किया है। पी रमेश को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान जयपुर, खुशाल यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ अथोरिटी एजेंसी जयपुर, पूजा कुमारी पार्थ को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य विभाग जयपुर, श्वेता चौहान को सरकारर पटेल पुलिस विवि पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर, सोहनलाल को उपखंड अधिकारी बूंदी, गुंजन सिंह को उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर, धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी खींवसर, सिद्धार्थ पालानीचामी को  उपखंड अधिकारी उच्चैन, भरतपुर और मृदुल सिंह को उपखंड अधिकारी ब्यावर अजमेर लगाया गया है। 

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अंग्रेजों की मुखबरी करने वाले ज्यादा पंचायती ना करें

01

 राज्य सरकार ने एपीओ चल रहे आईपीएस हिम्मत अभिलाष टांक और हेमंत प्रियदर्शी को पोस्टिंग दे दी है। कार्मिक विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस विश्राम मीना को आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज लगाया है। जबकि कनिष्क कटारिया को उपखंड अधिकारी रामगंजमंडी कोटा लगाया गया है। राहुल जैन को उपखंड अधिकारी आबू सिरोही लगाया गया है।  इनमें 10 आईएएस और 2 आईपीएस वे है जो लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत जल्द बी बड़े स्तर पर ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल कर सकते हैं। हाल ही में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, सीएम गहलोत विधायकों की डिजायर का पूरा ध्यान रख रहे हैं। विधायकों के कहे अनुसार ही अफसर लगाए जा रहे हैं।