Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही राजस्थान में सियासी हलचल तेज, जल्द होगा सीएम की कुर्सी का फैसला

 
Rajasthan Politics: मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही राजस्थान में सियासी हलचल तेज, जल्द होगा सीएम की कुर्सी का फैसला

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर सीएम की कुर्सी को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे निर्वाचित हो गए हैं। खड़गे के अध्यक्ष बनते ही राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान के सियासी विवाद पर अब कांग्रेस हाईकमान की हैसियत से खड़गे को ही फैसला करना है। राजस्थान में सियासी बवाल के बाद से अब तक स्थिति जस की तस है। सियासी घमासान के बाद पार्टी की ओर से कहा गया था कि सीएम पर एक दो दिन में फैसला हो जाएगा, लेकिन कई दिन निकलने के बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया। इसके बाद नया बयान आया कि राजस्थान के सीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद फैसला होगा। दसअसल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए कांग्रेस भी फूंक-फूंककर कदम रख रही है।

श्रीगंगानगर में मटके का जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के 10 लोग बेहोश, सभी का अस्पताल में इलाज जारी

01

पार्टी अशोक गहलोत  और सचिन पायलट दोनों में से किसी को भी नाराज करना नहीं चाहती। अगर पार्टी गहलोत को सीएम बनाए रखती है तो सचिन पायलट को मनाने की चुनौती होगी। वहीं पायलट को सीएम बनाती है तो गहलोत और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी झेली होगी। सरकार गिरने का जोखिम भी है। ऐसे में हो सकता है पार्टी कोई बीच का रास्ता निकाले, जिससे दोनों ही नाराज ना हो। खड़गे को राजस्थान के सियासी हालात की अच्छी तरह जानकारी है। जिस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार विधायकों ने किया था, उसके पर्यवेक्षक खड़गे ही थे। ऐसे में खड़गे के आगामी कदम पर सबकी निगाह टिकी हुई है।

भीलवाड़ा में बेड़च नदी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, घटना से गांव में शोक की लहर

01

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के मामले में अनुशासनहीनता के आरोप में जिन तीन नेताओं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ को नोटिस दिया था, वे तीनों नेता बुधवार को दिल्ली पहुंचे और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलकर उन्हें अध्यक्ष बनने की बधाई दी है।