Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर के जाटौली में बच्चों के विवाद में फायरिंग, गोली लगने से बुजुर्ग की मौत और एक युवक हुआ घायल

 
Rajasthan Breaking News:  भरतपुर के जाटौली में बच्चों के विवाद में फायरिंग, गोली लगने से बुजुर्ग की मौत और एक युवक हुआ घायल

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आई है। भरतपुर में आज एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है। इस घटना में गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। भरतपुर के डीग थाना इलाके के जाटौली थून गांव में बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर फायरिंग कर की है। जिसकी चपेट में एक बुजुर्ग व्यक्ति आ गया जिसकी गोली लगने से मौत हो गई। वहीं फायरिंग के दौरान एक युवक अपने घर के बाहर खड़ा था उसके भी गोली लग गई। फिलहाल घायल युवक को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

राजधानी जयपुर में पति ने की पत्नी की कुल्हाडी मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

01

बताया जा रहा है कि गांव में मानिक के बच्चों और करन के नाती के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मानिक के बच्चों ने करन के नाती टीकम को दुकान में बंद कर दिया। काफी देर के बाद उन्होंने टीकम को दुकान से निकाला। जिसके बाद टीकम अपने घर चला गया। मानिक के बच्चे भी घर चले गए उन्होंने अपने परिजनों को घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया जिसके बाद मानिक पक्ष के लोग हथियार लेकर करन के घर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी, फायरिंग में करन पक्ष तो जैसे तैसे कर बच गया, लेकिन रास्ते से जा रहे 70 साल के बुजुर्ग सरमन और योगेश नाम के युवक जो अपने घर के बाहर खड़ा था उसे गोली लग गई। गोली लगने से सरमन की मौत हो गई और योगेश घायल हो गया।

कोरोना काल में अनाथ हुए 200 से अधिक बच्चों को बुलाया जयपुर, सीएम गहलोत आज सीएमआर में इन बच्चों के साथ मनायेंगे दिवाली

01

दोनों को घायल हालत में डीग अस्पताल लेकर जाया गया जहां सरमन को मृत घोषित कर दिया। योगेश की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। सरमन के शव को डीग अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।