Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: सीएम गहलोत का फिर बड़ा बयान आया सामने, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: सीएम गहलोत का फिर बड़ा बयान आया सामने, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खिया, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुड़ी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

सीएम गहलोत का फिर बड़ा बयान आया सामने, कहा- जिसको आगे बढ़ना है, उसको अपमान का घूंट सहना आवश्यक

सीएम गहलोत के सचिन पायलट के गद्दार वाले बयान के बाद एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले ही गहलोत और पायलट गुट एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। अब सीएम अशोक गहलोत ने आंबेडकर और महात्मा गांधी के बहाने एक बार फिर सचिन पायलट को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि भीम राव आंबेडकर और महात्मा गांधी अपमान का घूंट नहीं पीते तो कैसे आगे बढ़ते और देश को आजाद कराते। इसलिए अपमान का घूंट पीना आना चाहिए।


बाडमेर में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, गुड़ामालानी डिस्कॉम के तकनीकी सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बाड़मेर में एसीबी की बड़ी ट्रैप कार्रवाई देखने को मिली है। बाड़मेर एसीबी टीम ने गुड़ामालानी डिस्कॉम इलाके के रतनपुरा जीएसएस के तकनीकी सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। किसान से थ्री फेस कृषि कनेक्शन शिफ्टिग के लिए रिश्वत राशि की डिमांड की थी। एसीबी टीम तकनीकी सहायक के ठिकानों की जांच कर रही है। इसमें जेईएन सहित उच्चाधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। इसकी भी जांच की जा रही है।

एबीवीपी के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज से आगाज, जयपुर में योग गुरू स्वामी रामदेव करेंगे उद्घाटन

एबीवीपी के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन आज शाम को  योग गुरू स्वामी रामदेव जयपुर में करेंगे। स्वामी रामदेव युवाओं और स्टूडेंट्स को भारत की मजबूती और विकास में योगदान देने और निरोगी रहने के लिए योग अपनाने का संदेश देंगे। विद्यार्थी परिषद ने इस साल देशभर में 45 लाख 46 हजार 845 नए सदस्यों को जोड़ा है। राजस्थान में एबीवीपी के इस अधिवेशन के कई मायने हैं। पहले यह अधिवेशन गुवाहाटी में प्रस्तावित था। लेकिन इसे राजस्थान शिफ्ट करने को बड़ा रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। सूत्र बताते हैं यूथ और स्टूडेंट्स में बड़ा मैसेज इस अधिवेशन के जरिए देने की तैयारी है।राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है।

ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम गहलोत का अहम फैसला, राजस्थान सिविल सेवा नियम में संशोधन को दी मंजूरी

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि गुरुवार को हुई गहलोत कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है।  बैठक के बाद महेश जोशी, ममता भूपेश,गोविंद मेघवाल ने प्रेसवार्ता की है। मंत्री महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को दूर किया गया है। भूतपूर्व सैनिक को हॉरिजोंटल आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा ओबीसी में अन्य अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। बैठक में राजस्थान बेघर और उत्थान नीति का अनुमोदन, ग्रामीण पर्यटन योजना का अनुमोदन, फिल्म निर्माण करने की अनुमति, प्रोग्रामर के पद पर 40 फीसदी सीधी भर्ती होगी। कर सहायक के कर्मियों को पद्दोन्नति का लाभ मिलेगा। 

 सीएम गहलोत के बयान से आया सियासी भूचाल, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की सीएम पद से इस्तीफे की मांग

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के सचिन पायलट को लेकर दिए बयान से सियासी भूचाल सामने आया है। सीएम गहलोत के इस बयान के बाद राजस्थान कांग्रेस की फूट अब साफ नजर आने लगी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच गहमा-गहमी के बाद अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद का बयान सामने आया है। आचार्य प्रमोद ने अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग कर दी है। 


सीएम गहलोत के बयान पर सचिन पायलट ने किया पलटवार, कहा-इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उनकी परवरिश का हिस्सा नहीं

राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के घटना क्रम के बीच सीएम गहलोत के सचिन पायलट को लेकर दिए गद्दार वाले बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि उनके जैसे अनुभवी व्यक्ति के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता। प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ें और राहुल गांधी का हाथ भी मजबूत करें। 


बाड़मेर में दलित मूक बधिर युवती से बदमाशों ने किया गैंगरेप, धौरीमन्ना के अस्पताल में चल रहा युवती का इलाज

बाड़मेर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दलित मूक-बधिर युवती के साथ गैंगरेप किया है। बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों ने उसे सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी करवा कर चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की है। वहीं परिजनों ने पीड़ित युवती को खून से लथपथ अवस्था में धोरीमन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है, जहां पर इलाज चल रहा है। 

भीलवाड़ा में समुदाय विशेष के युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने 48 घंटे के लिए किया इंटरनेट बंद

भीलवाड़ा में छह माह पूर्व हुए आदर्श तापडिया हत्याकांड का कथित बदला लेते हुए गुरुवार को कुछ युवकों ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बदला चौराहा पर फायरिंग कर दी। इससे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल हो गया है। फायरिंग में गंभीर घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस हाई अलर्ट है। आला अधिकारी मौके पर है। वारदात में एक गंभीर हैं। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में तोड़फोड़ भी हुई। प्रशासन ने कल देर शाम सात बजे से अगले 48 घंटे के लिए नेटबंदी की घोषणा कर दी है। 

सीएम गहलोत ने पायलट पर लगाए कई आरोप, कहा-हाई कमान सचिन पायलट को नहीं बना सकता राजस्थान का सीएम

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने एक बार फिर सीएम की कुर्सी को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है। बता दे कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले कांग्रेस में एक बार फिर भारी खींचतान शुरू हो गई है। सीएम गहलोत ने पायलट पर कई आरोप लगाए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पायलट को कैसे सीएम बना सकते हैं। जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने ​​बगावत की हो, जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं।

भीलवाड़ा मर्डर केस मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा में गुरुवार को दिनदहाड़े दो सगे भाइयों पर फायरिंग कर एक की हत्या के मामले में महात्मा गांधी चिकित्सालय में चल रहा धरना अब समाप्त हो गया है।  परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा दने पर सहमती बनी है। इसके साथ ही मृतक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी। परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलवाने का भी आश्वासन दिया गया है। सहमति बनने के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया गया है।  इस मामले का खुलासा अजमेर रेंज आईजी रूपिंद्र सिंह ने करते हुए बताया है कि यह पूरा मामला बदले की भावना से जुड़ा हुआ है। क्योंकि 6 महीने पहले केस में जो पीड़ित था। उनके परिवार के लोग आज के केस में शामिल हैं। पुलिस ने इस घटना में शामिल स्कूटी और हथियार भी बरामद कर लिया है।