Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में दलित मूक बधिर युवती से बदमाशों ने किया गैंगरेप, धौरीमन्ना के अस्पताल में चल रहा युवती का इलाज

 
Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में दलित मूक बधिर युवती से बदमाशों ने किया गैंगरेप, धौरीमन्ना के अस्पताल में चल रहा युवती का इलाज

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। बाड़मेर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दलित मूक-बधिर युवती के साथ गैंगरेप किया है। बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों ने उसे सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी करवा कर चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की है। वहीं परिजनों ने पीड़ित युवती को खून से लथपथ अवस्था में धोरीमन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है, जहां पर इलाज चल रहा है। 

भीलवाड़ा में समुदाय विशेष के युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने 48 घंटे के लिए किया इंटरनेट बंद

01

 इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव देर रात धोरीमन्ना पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मुलाकात की और चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। युवती के पिता ने धोरीमन्ना थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी मूक बधिर पुत्री एमआरटी रोड के पास में शाम को अपने खेत में ही बकरियां चरा रही थी। इस दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाश युवती का मुंह दबा कर पास में वन विभाग के एरिया में लेकर गये, वहां उसके साथ बदमाशों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और जगह-जगह से नोंच डाला, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। उसके बाद आरोपी बोलेरो में सवार होकर फरार हो गये। 

सीएम गहलोत के बयान से गरमाई प्रदेश की राजनीति, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार कर कही यह बड़ी बात

01

युवती के घर नहीं पहुंचने पर परिजन युवती को ढूंढने लगे तो युवती वन विभाग के एरिया में लहूलुहान और बेहोशी की हालत में मिली, जिसके बाद परिजनों ने उसे धोरीमन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की देर रात धोरीमन्ना थाने पहुंचे, जहां पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात का आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।