Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाडमेर में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, गुड़ामालानी डिस्कॉम के तकनीकी सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: बाडमेर में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, गुड़ामालानी डिस्कॉम के तकनीकी सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। बाड़मेर में एसीबी की बड़ी ट्रैप कार्रवाई देखने को मिली है। बाड़मेर एसीबी टीम ने गुड़ामालानी डिस्कॉम इलाके के रतनपुरा जीएसएस के तकनीकी सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। किसान से थ्री फेस कृषि कनेक्शन शिफ्टिग के लिए रिश्वत राशि की डिमांड की थी। एसीबी टीम तकनीकी सहायक के ठिकानों की जांच कर रही है। इसमें जेईएन सहित उच्चाधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। इसकी भी जांच की जा रही है।

भीलवाड़ा मर्डर केस मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

01

एसीबी टीम को कुछ दिन पहले परिवादी ने शिकायत की थी कि रतनपुरा जीएसएस में थ्री फेस कृषि कनेक्शन की लाइट शिफ्टिंग के लिए 15 हजार रुपए की डिमांड कर रही है। एसबी टीम ने गुरुवार को सत्यापन करवाया गया। तकनीकी सहायक व परिवादी किसान के बीच में 10 हजार रुपए रिश्वत की राश देना तय हुआ। आज  एसीबी टीम ने परिवादी किसान को रिश्वत राशि देकर तकनीकी सहायक के पास भेजा। वहां पर 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि देते एसीबी टीम ने आरोपी को रंगे हाथो गिरफ़्तार कर लिया है।

सीएम गहलोत का फिर बड़ा बयान आया सामने, कहा- जिसको आगे बढ़ना है, उसको अपमान का घूंट सहना आवश्यक

01

एसीबी एएसपी रामनिवासी सुंडा के मुताबिक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंग रुकमकेश मीना पुत्र श्रवणलाल मीना निवासी सेवा गांव तहसील बजीरपुर जिला सवाई माधोपुर हॉल रतनपुरा गुड़ामालानी जीएसएस तकनीकी सहायक को गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर तकनीकी सहायक 5-6 सालों से लगा हुआ था। वहीं टीम उच्चाधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है।