Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में समुदाय विशेष के युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने 48 घंटे के लिए किया इंटरनेट बंद

 
Rajasthan Breaking News:  भीलवाड़ा में समुदाय विशेष के युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने 48 घंटे के लिए किया इंटरनेट बंद

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भीलवाड़ा जिले सामने आई है। भीलवाड़ा में छह माह पूर्व हुए आदर्श तापडिया हत्याकांड का कथित बदला लेते हुए गुरुवार को कुछ युवकों ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बदला चौराहा पर फायरिंग कर दी। इससे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल हो गया है। फायरिंग में गंभीर घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस हाई अलर्ट है। आला अधिकारी मौके पर है। वारदात में एक गंभीर हैं। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में तोड़फोड़ भी हुई। प्रशासन ने कल देर शाम सात बजे से अगले 48 घंटे के लिए नेटबंदी की घोषणा कर दी है। 

सीएम गहलोत ने पायलट पर लगाए कई आरोप, कहा-हाई कमान सचिन पायलट को नहीं बना सकता राजस्थान का सीएम

01


भीलवाड़ा एएसपी जयेष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि रुकमद्दीन उर्फ टोनी और इब्राहिम पठान उर्फ भूरा नाम के दो युवक बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर चार बदमाश आए और दोनों को घेर लिया।  इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। एक गोली इब्राहिम पठान उर्फ भूरा के लगने पर मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन टोनी घायल हो गया। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश भाग निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। 

बीकानेर में मंदिर का पुजारी बना हैवान, 7 साल मासूम बच्ची का अपहरण कर किया दुष्कर्म का प्रयास

01

युवक की मौत के बाद उसके परिजनों और अन्य लोगों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया है। गुस्साई भीड़ ने हॉस्पिटल में तोड़फोड भी की है। मामला बिगड़ता देख पुलिस जाब्ता हॉस्पिटल पहुंचा और भीड़ को खदेड़ा। फायरिंग की इस घटना के बाद भीलवाड़ा में तनाव का माहौल हो गया है। ऐसे में शहर में हर तरफ पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी भी की गई है। प्रशासन ने अगले 48 घंटों तक नेटबंदी कर दी है। इसको लेकर संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए है।