Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: एबीवीपी के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज से आगाज, जयपुर में योग गुरू स्वामी रामदेव करेंगे उद्घाटन

 
Rajasthan Breaking News: एबीवीपी के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज से आगाज , जयपुर में योग गुरू स्वामी रामदेव करेंगे उद्घाटन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एबीवीपी के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन आज शाम को  योग गुरू स्वामी रामदेव जयपुर में करेंगे। स्वामी रामदेव युवाओं और स्टूडेंट्स को भारत की मजबूती और विकास में योगदान देने और निरोगी रहने के लिए योग अपनाने का संदेश देंगे। विद्यार्थी परिषद ने इस साल देशभर में 45 लाख 46 हजार 845 नए सदस्यों को जोड़ा है। 

भीलवाड़ा मर्डर केस मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

01


राजस्थान में एबीवीपी के इस अधिवेशन के कई मायने हैं। पहले यह अधिवेशन गुवाहाटी में प्रस्तावित था। लेकिन इसे राजस्थान शिफ्ट करने को बड़ा रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। सूत्र बताते हैं यूथ और स्टूडेंट्स में बड़ा मैसेज इस अधिवेशन के जरिए देने की तैयारी है।राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। पीएफआई जैसे संगठनों को बढ़ावा देने के आरोप प्रदेश की बीजेपी राजस्थान की गहलोत सरकार पर लगाती रही है। प्रदेश की गहलोत सरकार चौथी वर्षगांठ मनाने जा रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी राजस्थान आने वाली है। प्रदेश कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण करने, बेरोजगारी दूर करने को लेकर बड़ी पॉलिसी नहीं बनाने, भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक के मामले को लेकर बीजेपी और एबीवीपी दोनों ही सरकार को घेरते रहे हैं। अगले साल राजस्थान-एमपी-छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिवेशन से एक बड़ा मैसेज युवाओं और स्टूडेंट्स को देने की तैयारियां एबीवीपी ने की है।

ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम गहलोत का अहम फैसला, राजस्थान सिविल सेवा नियम में संशोधन को दी मंजूरी

01

हल्दीघाटी से लाई गई शौर्य, त्याग और बलिदान की मिट्टी जयपुर में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पूरे देशभर में भेजी जाएगी। राजसमंद से हल्दीघाटी गौरव यात्रा विद्या निकेतन स्कूल रक्त तलाई प्रांगण से जयपुर पहुंची है। इसमें आरएसएस विभाग संघ चालक नारायण भट्ट, जिला संयोजक देवेश पालीवाल और यात्रा संयोजक भगवत सिंह चारण, छात्रसंघ अध्यक्ष किरण राठौड़ समेत कई छात्रनेता मौजूद रहे।जयपुर में एबीवीपी के अधिवेशन में राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, प्रांत संगठन मंत्री हरीश शर्मा, प्रांत मंत्री गुंजन झाला, विभाग संगठन मंत्री उदयपुर वीरेंद्र शक्तावत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयेश जोशी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री होश्यार मीणा समेत अधिवेशन में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स ने अपने माथे पर हल्दीघाटी का विजय तिलक लगाकर इसकी शुरुआत कर दी है।