Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......

जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप

आज जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जोधपुर एसीबी की टीम ने पटवारी को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन की नाप करने की एवज में पटवारी ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांगी थी और 14 हजार वह पहले ही ले चुका था। लेकिन आज  5 हजार रुपए और लिए तो एबीसी ने दबोच लिया। मामला जोधपुर जिले के बाप क्षेत्र के देदासरी गांव का है।


सांड़ा का मांस पका रहें दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार, शिकार में इस्तेमाल हथियार भी किया बरामद

आज जैसलमेर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जैसलमेर वन विभाग की टीम ने तेजुआ गांव के पास कार्रवाई करते हुए सांडा का शिकार करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन्यजीव प्रेमी पार्थ जगाणी और राधेश्याम विश्नोई ने वन विभाग को शिकार की सूचना दी है। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने सांडों का मांस पकाने वाले मोहननाथ और पदमनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। 


राजधानी जयपुर में दर्दनाक हादसा, ग्रेनाइट की स्लैब टूटकर गिरने से नीचे दबे 3 मजदूरों की मौत 1 गंभीर घायल

राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल में काम करने के दौरान एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। यहाँ पर ग्रेनाइट की स्लैब टूटकर गिर गई और इसके नीचे 4 मजदूर दब गए। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं एक श्रमिक की हालत अभी गंभीर बनी हुई हैं। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। 


सिरोही पुलिस ने लड़कियों की तस्करी करने वाली गैंग का किया खुलासा, 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र की नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर तस्करी करने वाली गैंग का सिरोही जिले के पिंडवाड़ा डिप्टी जेठूसिंह करणोत की टीम ने खुलासा करते हुए एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया हैं। आदिवासी क्षेत्र के पिंडवाड़ा पुलिस थाना में दर्ज हुए दो अलग-अलग मुकदमों की जांच डिप्टी जेठूसिंह ने आपने हाथ में लेकर जब मामले का अनुसंधान किया तो बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है। 


सवाई माधोपुर में स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस बदमाशों की कर रहीं तलाश

सवाई माधोपुर के बौंली थाना इलाके में 11 वी क्लास की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी नाबालिग को वापस गांव छोड़ गए। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी

एनसीआरबी की रिपोर्ट पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा-गलत विश्लेषण करके राजस्थान को बदनाम करने की साजिश

एनसीआरबी के इन आंकड़ों ने प्रदेश की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है और विपक्ष लगातार इसे मुद्दा बनाकर गहलोत सरकार पर निशाना साध रहा है।  वहीं, खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिनके पास गृह विभाग का जिम्मा भी है उन्होंने इन आंकड़ों पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष एनसीआरबी के आंकड़ों का गलत विश्लेषण करते राजस्थान को बदनाम करने की साजिश बताया है। 

होमवर्क नही करने पर मासूम छात्र की टीचर ने बेहरमी से की पिटाई, 5वीं कक्षा के बच्चे के कंधे का फटा मांस

चूरू जिले में एक मासूम बच्चे के साथ टीचर द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। चूरू जिले की तारानगर तहसील की एक निजी स्कूल में टीचर की पिटाई से 5वीं कक्षा के बच्चे के कंधे का मांस फट गया। परिजन जब संस्था प्रधान को उलाहना देने गए तो धमकाने लगा और कहा कि आगे कोई कार्रवाई की तो तेरे बच्चे की टीसी काटकर उसमें रेड मार्क लगाकर जिंदगी खराब कर दूंगा। पीड़ित थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। 


बीजेपी ने मिशन 2023 की बिछाई बिसात, संगठन में इन मोर्चो पर किया जायेंगा बदलाव

आगामी विधानसभा 2023 को लेकर बीजेपी ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। बीजेपी अपने मिशन 2023 में सक्रिय पदाधिकारियों को ही मैदान में रखेगी। निष्क्रिय को पदों से हटाकर अन्य यथायोग्य जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी शुरुआत एसटी मोर्चे ने कर दी है। लेकिन मुख्य संगठन में भी कुछ पदाधिकारी ऐसे हैं जिनकी जगह दूसरे ले सकते हैं। 

स्कूल में टीचर के पद खाली और लगातार ट्रांसफर करने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, स्कूल पर ताला लगाकर किया हंगामा

जैसलमेर जिले के स्कूल में टीचर के पद खाली और लगातार ट्रांसफर करने के विरोध में छात्र धरने पर बैठ गए है। इस दौरान छात्रों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर जमकर हंगामा किया। स्कूल में  टीचर नहीं लगाने तक, ताला लगाए रखने की बात कहीं है। यह मामला जैसलमेर के छत्रेल गांव में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल का है।

राजस्थान में बीते 24 घंटे में कई जिलों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में 8 और 9 सितंबर को भारी बारिश की जताई संभावना

राजस्थान में बीते 24 घंटे में कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते गुढा बांध के दो गेट खोलकर मेज नदी में पानी की निकासी की गई। यहां पर अब तक नौ बार बांध के गेट से पानी की निकासी की गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में शुक्रवार तक सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के घाटोल में 75 एमएम बारिश दर्ज की गई है।