Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में बीते 24 घंटे में कई जिलों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में 8 और 9 सितंबर को भारी बारिश की जताई संभावना

 
Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में बीते 24 घंटे में कई जिलों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में 8 और 9 सितंबर को भारी बारिश की जताई संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में बीते 24 घंटे में कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते गुढा बांध के दो गेट खोलकर मेज नदी में पानी की निकासी की गई। यहां पर अब तक नौ बार बांध के गेट से पानी की निकासी की गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में शुक्रवार तक सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के घाटोल में 75 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 

सवाई माधोपुर में स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस बदमाशों की कर रहीं तलाश

01

राजस्थान में बीते 24 घंटे में जयपुर के तूंगा में 43, अलवर के कोटकज्मि में 31, भूंगड़ा में 65, दानपुर में 40, सज्जनगढ़ में 36, लोहारिया में 35, माही डेम में 32.8, बारां के अंता में 22, भरतपुर में 55, उच्चैन में 47, सीकरी में 35, भीलवाड़ा में 70, हमीरगढ़ में 62, शाहपुरा में 45, बनेड़ा में 38, जैतपुरा में 35, बूंदी के केशवरायपाटन में 65, नैनवां में 41, बूंदी में 29, धौलपुर के बसेड़ी में 33, कोटा के लाड़पुरा में 47, डिगोद में 21, राजसमंद के आमेट में 55, सवाईमाधोपुर के देवपुरा में 70, पंचलोस में 57, टोंक के गलवानिया में 55,अलीगढ़ में 44, उदयपुर गिरावा में 36 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही कोटा, भरतपुर में आसपास की जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। 

सिरोही पुलिस ने लड़कियों की तस्करी करने वाली गैंग का किया खुलासा, 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

01

मौसम विभाग ने सितम्बर माह का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार माह के दूसरे सप्ताह से मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि माह के प्रथम सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में औसत से कम बारिश होगी। 8-9 सितंबर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां व भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में भारी बारिश की संभावना है।  जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा। ऐसे में मानसून की विदाई से पहले प्रदेश फिर से तरबतर होगा। बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में थोड़ी कम बारिश होने का अनुमा