Rajasthan Breaking News: सिरोही पुलिस ने लड़कियों की तस्करी करने वाली गैंग का किया खुलासा, 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सिरोही जिले से सामने आई है। सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र की नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर तस्करी करने वाली गैंग का सिरोही जिले के पिंडवाड़ा डिप्टी जेठूसिंह करणोत की टीम ने खुलासा करते हुए एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया हैं। आदिवासी क्षेत्र के पिंडवाड़ा पुलिस थाना में दर्ज हुए दो अलग-अलग मुकदमों की जांच डिप्टी जेठूसिंह ने आपने हाथ में लेकर जब मामले का अनुसंधान किया तो बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
प्रदेश में बिजली संकट के बीच मिली आंशिक राहत, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
आरोपियों के चंगुल से भागकर आई एक नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गुजरात की एक गैंग हैं जो आदिवासी क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर ले जाते हैं, जिन्हें एक काल कोठरी में बंद करके रखा जाता हैं। उसके बाद इन नाबालिग लड़कियों को दलालों के माध्यम से अलग-अलग लोगों को बेच दिया जाता हैं। लड़कियों के खरीददार मिलने में देरी होने पर गिरोह के लोग इन नाबालिग लड़कियों के साथ हर रोज दुष्कर्म भी करते रहते हैं। जब डिप्टी जेठूसिंह को इतनी जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ गिरोह के सदस्यों के ठिकानो पर दबिश देकर गिरोह के पांचों सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की हैं।
सवाई माधोपुर में स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस बदमाशों की कर रहीं तलाश
पुलिस की गिरफ्त में आए इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं जो खुद इस आदिवासी क्षेत्र की रहने वाली हैं, और वो अपने पति के साथ मिलकर इस रैकेट को चला रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वनराज, उसकी पत्नी दिवाली, रमीबेन, दलपत और नागजी हैं। नागजी ही इस पूरे रैकेट का मास्टर माइंड हैं। जिसका ना तो कोई फोटो था, ना ही किसी को उसके ठिकाने की जानकारी थी पर डिप्टी जेठूसिंह करणोत ने घटनाओं की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नागजी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।