Rajasthan Breaking News: जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जोधपुर एसीबी की टीम ने पटवारी को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन की नाप करने की एवज में पटवारी ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांगी थी और 14 हजार वह पहले ही ले चुका था। लेकिन आज 5 हजार रुपए और लिए तो एबीसी ने दबोच लिया। मामला जोधपुर जिले के बाप क्षेत्र के देदासरी गांव का है। जहां एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी मोहन लाल पालीवाल को ट्रैप किया है।
एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी ने शिकायत में कहा था कि नूरे की भुर्ज गांव के पटवारी मोहन लाल के पास देदासरी गांव का एक्सट्रा चार्ज है। परिवादी की जमीन की तरमीम करने की एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी। परिवादी ने बताया कि पटवारी 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत का सत्यापन होने के दौरान उसने कुछ रुपए लिए है। परिवादी से वह 14 हजार रुपए ले चुका था। बाकी रकम लेने के लिए दबाव बना रहा था। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी। आज एसीबी ने परिवादी को 5 हजार रुपए देकर पटवारी मोहनलाल के पास भेजा और रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आज एसीबी के ट्रैप के अनुसार पटवार भवन के पास पटवारी ने जैसे ही रकम ली तो पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव के नेतृत्व में तैयार एक टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे पांच हजार रुपए भी बरामद कर लिए। पटवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उसके मकान की तलाशी भी ली जा रही है।