Rajasthan Breaking News: स्कूल में टीचर के पद खाली और लगातार ट्रांसफर करने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, स्कूल पर ताला लगाकर किया हंगामा
जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जैसलमेर जिले से सामने आई है। जैसलमेर जिले के स्कूल में टीचर के पद खाली और लगातार ट्रांसफर करने के विरोध में छात्र धरने पर बैठ गए है। इस दौरान छात्रों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर जमकर हंगामा किया। स्कूल में टीचर नहीं लगाने तक, ताला लगाए रखने की बात कहीं है। यह मामला जैसलमेर के छत्रेल गांव में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल का है।
जैसलमेर से 30 किमी दूर छत्रेल गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल है। जिसमें करीब 600 बच्चे पढ़ते हैं। परिजनों और छात्रों का आरोप है कि स्कूल में लंबे समय से प्रिंसिपल का पद रिक्त पड़ा है। इसके साथ ही स्कूल में 21 टीचर होने चाहिए। लेकिन लगातार ट्रांसफर से टीचरों की संख्या केवल 11 रह गई है। ऐसे में 11 वी और 12 वी क्लास को पढ़ाने के लिए भी टीचर नहीं है। यहां बच्चो की पढ़ाई लगातार बाधित हो रही है।
जैसलमेर के छत्रेल गांव में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में लगातार टीचरों के ट्रांसफर हो रहे है। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। परिजनों ने बताया कि पहले 4 टीचर का ट्रांसफर हुआ था। अब गुरुवार को 3 और टीचर का ट्रांसफर कर दिया गया। 10वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए सामाजिक विज्ञान और विज्ञान का टीचर ही नहीं है। 11 टीचर केवल पहली से आठवीं तक पढ़ा सकते हैं। स्टूडेंट का कहना है कि टीचरों की कमी के कारण मजबूरन स्कूल गेट पर ताला लगाया गया और स्कूल में टीचर नहीं लगाने तक ताला बंदी जारी रहेंगी।