Rajasthan Top Breaking News : विश्वकर्मा इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ....
जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण, लोग जान बचाने के लिए छत से कूदे
जयपुर में विश्वकर्मा थाना इलाका स्थित एक प्लास्टिक पाइप की पैकिंग फैक्ट्री में आज आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में लिया। इस दौरान अंदर फंसे मजदूरों ने जान बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी। इनमें से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस घटना में घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
कोटा के दशहरा मैदान में आज से कृषि महोत्सव का आगाज, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया शुभारंभ
कोटा के दशहरा मैदान में आज से हाड़ौती संभाग में कृषि का अब तक सबसे बड़ा आयोजन कृषि महोत्सव का आगाज किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर होने जा रहे इस दो दिवसीय आयोजन में कोटा-बूंदी सहित सम्पूर्ण हाड़ौती के किसानों को कृषि क्षेत्र में 75 से अधिक स्टार्टअप्स, प्रगतिशील किसानों और कृषि उत्पाद निर्माताओं से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा। साथ ही किसानों को स्टार्टअप्स से खेती-किसानी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और नई तकनीक के बारे में जानने को मिलेगा। इस तकनीक को अपनाकर किसान कम क्षेत्र में कम लागत और कम समय में अधिक उपज और अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकेंगे। आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसकी विधिवत शुरूआत की है।
पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर कूच, प्रशासन अलर्ट
दौसा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बड़ी तादाद में युवाओं के साथ जयपुर कूच के लिए निकले हैं। दोपहर 12.30 के करीब नारेबाजी करते हुए युवाओं का हुजूम दौसा जिला कलेक्ट्रेट के लिए निकले, जिन्हें पुलिस ने रोक कर आगरा बाइपास की तरफ डायवर्ट कर दिया। सांसद के साथ युवाओं की भीड़ एनएच 21 से होते हुए जयपुर की तरफ बढ़ रही है। बेरोजगारो की भीड़ का रोकने के लिए एनएच—21 पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
पायलट ने गहलोत का नाम लिए बिना फिर साधा निशाना, कहा— कुछ लोग विफल होने के बावजूद भी पदों से चिपके
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। ऐसे में सीएम गहलोत और पायलट के बीच बढ़ती गुटबाजी कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकती है। राजस्थान कांग्रेस में कलह कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि वे सीधा सीएम का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही टोंक जिले के दौरे पर रहे सचिन पायलट ने सीएम गहलोत का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग पार्टी में पदों से चिपके हुए हैं।
राजस्थान में सर्दी ने एक बार फिर सितम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में बादल छाए रहने और बारिश होने की वजह से सर्दी बढ़ने लगी है। हालांकि अभी तक शीतलहर नहीं बढ़ी है। लेकिन मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक बादल छाए रहने की संभावना जताई है, जिससे दिन का तापमान कम रहने के साथ सर्दी रहेगी। इसके साथ 25 जनवरी और 26 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अवैध शराब के मामले में जयपुर के दो थानाधिकारी निलंबित, डीजीपी उमेश मिश्रा ने जारी किए आदेश
जयपुर शहर में अवैध शराब की फैक्ट्री में जहरीली शराब बनाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई के चलते पुलिस मुख्यालय ने दो थाना अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इससे पहले मामले में चार बीट कांस्टेबलों को निलंबित किया जा चुका है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश के अनुसार शिवदासपुरा एसएचओ मांगीलाल विश्नोई और सांगानेर सदर एसएचओ बृजमोहन कविया भी निलंबित किया गया है।
बीजेपी का मिशन 2023—24 पर मंथन शुरू, जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर बीजेपी अब मिशन 2023—24 की तैयारियों में जुट गई है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने रणनीति और मंथन करना शुरू कर दिया है। विधानसभा की चुनावी तैयारियों को लेकर जयपुर के ईपी परिसर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया है।
राजधानी जयपुर में महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ा बवाल देखने को मिला है। यहां कार्यक्रम में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी के साथ मारपीट भी की गई है। यूनिवर्सिटी के महासचिव अरविंद झाझड़िया पर मारपीट का आरोप है।
अजमेर में बेखौफ नजर आए बदमाश, एसबीआई के 30 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर फरार
अजमेर में एक बार फिर बदमाश बेखौफ नजर आए है। अजमेर जिले के अरांई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम चोरी करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने कैंपर जीप के जरिए एटीएम को उखाड़ा और लेकर फरार हो गए। घटना अरांई थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौराहे की है। सूचना मिलते ही औराई थाना प्रभारी गुमान सिंह थाने के जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सिरोही के स्वरूपगंज थाना इलाके में कुएं में मिला युवती का शव, युवती बीती शाम से ही गांव से थी लापता
सिरोही में स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा खालसा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मांडवाड़ा खालसा गांव में खेत में बने एक कुएं में आज एक युवती का शव मिला है। मामले की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। लोगों ने बताया कि युवती बीती शाम से ही गांव से लापता थी।