Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण, लोग जान बचाने के लिए छत से कूदे

 
Rajasthan Breaking News : जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण, लोग जान बचाने के लिए छत से कूदे

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर जिले से सामने आई है। जयपुर में  विश्वकर्मा थाना इलाका स्थित एक प्लास्टिक पाइप की पैकिंग फैक्ट्री में आज आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में लिया। इस दौरान अंदर फंसे मजदूरों ने जान बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी। इनमें से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस घटना में घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर कूच, प्रशासन अलर्ट

01

जानकारी के अनुसार जयपुर में विश्वकर्मा रोड नंबर 14 पर विद्याधर नगर जयपुर निवासी आशीष माणक बोहरा की श्री कृष्णा इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से फैक्ट्री है। यहां फैक्ट्री में प्लास्टिक पाइप की पैकिंग का काम होता है। बताया जा रहा है कि बीती रात यहां मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान आज सुबह फैक्ट्री में आग लग गई है। अंदर फंसे लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया। लोग जान बचाने के लिए छत की ओर भागे, लेकिन बढ़ती आग के बीच कुछ मजदूर छत से ही कूद गए। इस दौरान चार मजदूरों को चोट आईं। सूचना पर थाना प्रभारी रमेश सैनी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को कांवटिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

अजमेर में बेखौफ नजर आए बदमाश, एसबीआई के 30 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर फरार

01

फायर अधिकारी राजेन्द्र के अनुसार जैसे ही फैक्ट्री में आग की सूचना मिली तुरंत ही दो वाहनों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में प्लास्टिक का काम होता है। इस कारण से आग ने और भी ज्यादा विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने में कर्मियों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। दो दमकलों की सहायता से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी है।