Rajasthan Politics News : बीजेपी का मिशन 2023—24 पर मंथन शुरू, जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर बीजेपी अब मिशन 2023—24 की तैयारियों में जुट गई है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने रणनीति और मंथन करना शुरू कर दिया है। विधानसभा की चुनावी तैयारियों को लेकर जयपुर के ईपी परिसर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया है। उन्होंने प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने पर जोर दिया ।उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर बीजेपी को राजस्थान में मजबूत करने में सुंदर सिंह भंडारी, भैरों सिंह शेखावत , भंवरलाल शर्मा और ललित किशोर चतुर्वेदी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
आज राजस्थान के जयपुर में @BJP4Rajasthan के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 23, 2023
संगठन को मजबूत करते हुए हमें जन-जन तक प्रदेश सरकार की विफलता और भ्रष्टाचार का सच पहुंचाना है।
भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राज्य में सुशासन व विकास की सरकार की स्थापना के लिए संकल्पित है। pic.twitter.com/1tV7EBOYeM
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सिर्फ राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि मानवीय पहलू के साथ सामाजिक सरोकारों के लिए भी काम करने वाली पार्टी हैं। पार्टी की सामाजिक शक्ल पूरे भारतवर्ष ने और पूरी दुनिया ने कोरोना काल में देखी है। जेपी नड्डा ने कहा कि हमेशा विचारधारा और कार्यकर्ताओं की मजबूती का लक्ष्य लेकर चलें है। हमारी पार्टी काडर बेस पार्टी है, काडर मजबूत होगा तो आप अपने आप मजबूत हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में प्रजातंत्र है और हम प्रजातांत्रिक तरीके से काडर की मजबूती के लिए कार्य करते हैं।
कार्यकर्ताओं का संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, बाकी सभी पार्टियां फैमिली पार्टी बनकर रह गई हैं। कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो चुकी है। एक फैमिली की पार्टी के रूप में कांग्रेस की पहचान बन चुकी है। रिजनल पार्टियां भी फैमिली पार्टी बन कर रह गई हैं कांग्रेस को यही नहीं पता कि वह किसको जोड़ और किसे तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पूरी यात्रा में दाएं-बाएं वही लोग चल रहे हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ नारे लगाए और साजिशें की हैं।
बीजेपी राजष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मिशन 2023 और 2024 के लिए संकल्पित होकर कार्य करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2023 में राजस्थान और 2024 में केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। इसके लिए पूरी मजबूती से कार्य करें। जेपी नड्डा ने कहा कि सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ और सभी मोर्चा की सक्रिय मजबूती के लिए भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष सतीश पूनियां और इनकी पूरी टीम और पूरे राजस्थान के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।