Rajasthan Breaking News : अजमेर में बेखौफ नजर आए बदमाश, एसबीआई के 30 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर फरार
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। अजमेर में एक बार फिर बदमाश बेखौफ नजर आए है। अजमेर जिले के अरांई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम चोरी करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने कैंपर जीप के जरिए एटीएम को उखाड़ा और लेकर फरार हो गए। घटना अरांई थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौराहे की है। सूचना मिलते ही औराई थाना प्रभारी गुमान सिंह थाने के जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सिरोही के स्वरूपगंज थाना इलाके में कुएं में मिला युवती का शव, युवती बीती शाम से ही गांव से थी लापता
जानकारी के अनुसार देर रात कुछ बदमाशों के द्वारा एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया और एटीएम की लाइट बंद कर दी। बाद में कैंपर गाड़ी के जरिए बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ा और लेकर के फरार हो गए।बैंक के अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 30 लाख रुपए करीब कैश मौजूद था। हालांकि अधिकारी रकम से जुड़ी संबंधित जानकारी ले रहे हैं। अरांई थाना प्रभारी गुमान सिंह ने बताया कि एटीएम चोरी की वारदात थाना क्षेत्र में हुई है। घटनास्थल का जायजा लिया गया है। बैंक अधिकारियों से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर कूच, प्रशासन अलर्ट
अजमेर एएसपी सिटी विकास सांगवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली गई। वारदात के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगे हैं। मामले में स्पेशल व साइबर टीम का गठन किया गया है। बदमाशों के रूट की जानकारी लेकर तलाश की जा रही है। जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा।