Rajasthan Breaking News : पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर कूच, प्रशासन अलर्ट
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि दौसा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बड़ी तादाद में युवाओं के साथ जयपुर कूच के लिए निकले हैं। दोपहर 12.30 के करीब नारेबाजी करते हुए युवाओं का हुजूम दौसा जिला कलेक्ट्रेट के लिए निकले, जिन्हें पुलिस ने रोक कर आगरा बाइपास की तरफ डायवर्ट कर दिया। सांसद के साथ युवाओं की भीड़ एनएच 21 से होते हुए जयपुर की तरफ बढ़ रही है। बेरोजगारो की भीड़ का रोकने के लिए एनएच—21 पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
पायलट ने गहलोत का नाम लिए बिना फिर साधा निशाना, कहा— कुछ लोग विफल होने के बावजूद भी पदों से चिपके
वेरोज़गार आक्रोश यात्रा जनसम्पर्क चौमू pic.twitter.com/3VyImTOZaf
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) January 23, 2023
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर जयपुर कूच और विधानसभा घेराव का ऐलान किया था। इसके लिए दौसा में आज सुबह से ही युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी। राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में बड़ी तादाद में बेरोजगार युवा दौसा चौराहे पर कलेक्ट्रेट के पास जुट गए। इस दौरान कार की छत पर सवार हाथ में माइक लिए राज्यसभा सांसद नारेबाजी करते रहे। उनके साथ युवा भी डीजे पर थिरकते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। राज्यसभा सांसद ने कहा है कि राजस्थान में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पेपर लीक माफियाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आज जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे। राजस्थान के कोने-कोने से आए युवा यहां जुटे हैं। राजस्थान सरकार प्रभावशाली लोगों को नहीं पकड़ रही है। पेपर लीक में मंत्री, विधायक और बड़े ब्यूरोक्रेट शामिल हैं। ऐसे में मामले की जांच सीबीआई को देनी चाहिए।
सिरोही के स्वरूपगंज थाना इलाके में कुएं में मिला युवती का शव, युवती बीती शाम से ही गांव से थी लापता
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बाहर के राज्यों के लोगों को नौकरी दी जा रही है। इससे प्रदेश के युवाओं के अवसर कम हो रहे हैं। वे लोग राजस्थान के युवाओं की नौकरी खा रहे हैं। यह बंद होना चाहिए। जब राज्यसभा सांसद से पूछा गया कि सीएम तो मामले की जांच की बात कह रहे हैं, कार्रवाई भी कर रहे हैं तो सांसद ने कहा कि फिर डीपी जारोली कहां गया, सीएमओ के अधिकारी कहां गए, आरपीएससी के लोग कहां गए। सरकार इन्हें गिरफ्तार करके बताए।
#Dausa: राज्यसभा सांसद @DrKirodilalBJP का हजारो युवाओं के साथ दौसा से जयपुर कुच, पेपर लीक की CBI से जांच कराए जाने की मांग को लेकर बेरोजगार आक्रोश यात्रा! pic.twitter.com/t5dub4Svuj
— Surjeet Meena (@SurjeetGomladu) January 24, 2023
राज्यसभा सांसद के ऐलान के मुताबिक वे दौसा से बेरोजगारों के साथ आक्रोश यात्रा निकालते हुए जयपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। कूच में शामिल होने के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी तादाद में युवाओं का पहुंचना जारी है और वे जयपुर के लिए कूच कर चुके है। कूच को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है। बड़ी तादात में पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात हैं। जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात है। यहां सांसद किरोड़ी लाल को रोकने के लिए त्रिस्तरीय सुरूक्षा व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस ने नेशनल हाइवे 21 पर जाम की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक डाइवर्ट किया है। फिलहाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।