Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : सिरोही के स्वरूपगंज थाना इलाके में कुएं में मिला युवती का शव, युवती बीती शाम से ही गांव से थी लापता

 
Rajasthan Breaking News : सिरोही के स्वरूपगंज थाना इलाके में कुएं में मिला युवती का शव, युवती बीती शाम से ही गांव से थी लापता

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सिरो​ही से सामने आई है। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा खालसा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मांडवाड़ा खालसा गांव में खेत में बने एक कुएं में आज एक युवती का शव मिला है। मामले की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। लोगों ने बताया कि युवती बीती शाम से ही गांव से लापता थी।

पेपर लीक मामले पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा की आज जन आक्रोश यात्रा, बेरोजगारो के साथ करेंगे विधानसभा का घेराव

01

स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा खालसा गांव में लोगों ने आज सुबह खेत में बने कुएं में एक युवती का शव देखा है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पायलट ने गहलोत का नाम लिए बिना फिर साधा निशाना, कहा— कुछ लोग विफल होने के बावजूद भी पदों से चिपके

01

जानकारी के अनुसार पुलिस को जांच के दौरान मौके से किसी पुरुष के भी कपड़े और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुरुष के कपड़े कुएं के ऊपर किनारे पर पड़े हुए मिले हैं। किसी युवक के भी कुएं में पड़े होने की आशंका जताई जा रही है। प्रथम दृष्टया में माना जा रहा है कि प्रेमी युगल ने आत्महत्या की है। वहीं लोगों का कहना कि बीती शाम से ही दोनों मांडवाड़ा खालसा गांव से लापता थे। पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां उनका पोस्टमार्टम किया जायेगा।