Aapka Rajasthan

Jodhpur ITI कैंपस प्लेसमेंट 23 जून को, जे.सी.बी. इण्डिया जयपुर लेगी कैम्पस इंटरव्यू, प्लेसमेंट मिलेगा

 
जोधपुर  ITI कैंपस प्लेसमेंट 23 जून को, जे.सी.बी. इण्डिया जयपुर लेगी कैम्पस इंटरव्यू, प्लेसमेंट मिलेगा

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, आई.टी.आई. जोधपुर में गुरुवार को जे.सी.बी. इंडिया जयपुर द्वारा कैंपस इंटरव्यू लेकर हाथों-हाथ प्लेसमैंट उपलब्ध करवाया जाएंगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आई.आर. गेंवा ने बताया कि वर्ष 2019 से 2021 के पास आउट और 2022 में पढ़ने वाले फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, ट्रेड में पास आउट अभ्यर्थी अपने डॉक्युमेंट तथा तीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ सुबह 10 बजे संस्थान में इंटरव्यू के लिए दे सकते है।

FROM AROUND THE WEB