राजस्थान में दिनदहाड़े नाई की दुकान में घुसकर युवक को उतारा मौत के घाट, मामले में सामने आया प्रेम प्रसंग का एंगल
गोलूवाला कस्बे के पुलिस थाना क्षेत्र के निकट सुरावली गांव में 7 अप्रेल को हेयर सैलून संचालक सुनील कुमार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक किशोर को निरूद्ध किया गया है। गोलूवाला थानाधिकारी राकेश सांखला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की।
हत्या का कारण
गहन पूछताछ व जांच के बाद वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू पुत्र हरबंसलाल मेघवाल, मदनलाल उर्फ सन्नी पुत्र शंकरलाल उम्र 20 वर्ष निवासी मांझूवास नरसिंहपुरा व सुरेश कुमार पुत्र राजीराम गोदारा उम्र 22 वर्ष निवासी बींझवाईला को गिरफ्तार किया गया। एक किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आई है। जांच के दौरान अन्य तथ्य भी सामने आने की संभावना है। एसएचओ राकेश सांखला, सब इंस्पेक्टर वेदप्रकाश, एएसआई विजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल हरिराम शर्मा, कांस्टेबल विक्रजीत, कृपालराम, सीताराम व भागचंद की टीम ने आधुनिक तकनीक की मदद से पूरे मामले को सुलझाया।
चाचा चाय लेकर आए तो हुआ मामले का खुलासा
मृतक सुनील के चाचा लेखराम ने रिपोर्ट में बताया कि 7 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे चार युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सूरांवाली बस स्टैंड पर पहुंचे। उन्होंने वहां गोल गप्पे की ठेली लगाने वाले युवक से नाई की दुकान के बारे में पूछा और फिर दुकान में घुस गए। कुछ देर अंदर रहे और फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर चले गए।
दोपहर करीब सवा दो बजे मृतक सुनील के चाचा महावीर उसके लिए चाय लेकर दुकान पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। सुनील कुर्सी पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और गंभीर रूप से घायल सुभाष को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नृशंस हत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीण भयभीत हो गए।
