Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : सचिन पायलट के अनशन ने प्रदेश की सियासत में मचाया बवाल, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : सचिन पायलट के अनशन ने प्रदेश की सियासत में मचाया बवाल, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

सचिन पायलट के अनशन ने प्रदेश की सियासत में मचाया बवाल, जानें प्रदेश की राजनीति में अब इन बदलाव की संभावना

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पूरे प्रदेश की राजनीति में भारी बवाल मचा दिया है। आज का दिन राजस्थान की कांग्रेस ही क्या दिल्ली की कांग्रेस भी याद रखने वाली है। राजस्थान कांग्रेस के दूसरे सबसे बड़े नेता पायलट अनशन पर बैठे हैं आज एक दिन के लिए अनशन - उपवास पार्टी के लिए चुनौती बनता जा रहा है। पार्टी ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधी करार दे दिया है।अगर पार्टी विरोधी गतिविधी के नाम पर एक्शन लिया जाता है तो वे कम से कम छह साल के लिए निष्कासित किए जा सकते हैं यानि दो विधानसभा चुनाव एक साथ उनके हाथ से निकल जाएंगे।


पीएम मोदी 12 अप्रैल को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखायेंगे हरी झंडी,ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन जयपुर और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। यह जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई है। मार्च के अंतिम सप्ताह में चेन्नई के आईसीएफ से वंदे भारत एक्सप्रेस की यह नई ट्रेन राजस्थान पहुंची थी। इससे पहले पीएम मोदी ने एक अप्रैल को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपने पहले ही दिन 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड को पार कर लिया था। पीएम मोदी ने आठ अप्रैल को दक्षिण भारत में दो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। 


सचिन पायलट के अनशन ने बढाई कांग्रेस में सियासी हलचल, इन नेताओं ने किया पायलट का समर्थन

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस की अंर्तकलह सामने आ रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ भ्रष्ट्राचार को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट द्वारा अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ अनशन करने पर पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व भले ही चिंता में हो लेकिन देश के कई राज्यों के कांग्रेसी नेताओं ने सचिन पायलट का समर्थन किया है। प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पायलट के इस कदम को गलत बताया लेकिन रंधावा के बयान पर कांग्रेसी नेताओं ने ही सवाल उठा दिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने पायलट को नसीहत देते हुए पार्टी स्तर पर बात रखने की बातें कही थी। इन केन्द्रीय नेताओं ने भले ही सचिन पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी कदम बताया हो लेकिन देश के कई राज्यों के कांग्रेसी नेताओं ने सचिन पायलट का समर्थन किया है।


राजस्थान प्रभारी रंधावा और पायलट में इस बात की है समानता, जाने इस समानता के बारे में

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव है और इस बीच कांग्रेस के  दिग्गज नेता सचिन पायलट ने खुद की सरकार पर सवाल उठा कर भूचाल ला दिया है। सचिन पायलट की ओर से अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले जाने के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। राजस्थान में घटित हो रहे सियासी घटनाक्रम को कई लोग पंजाब कांग्रेस एपिसोड से भी जोड़कर देख रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के दौरान उनके खिलाफ पंजाब कांग्रेस प्रभारी नवजोत सिंह सिद्धु के साथ जेल और सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मोर्चा खोला था। पंजाब में छाए सियासी संकट के दौरान तब सुखजिंदर सिंह वो शख्स थे, जिनका नाम खूब सुर्खियों में रहा। 


सचिन पायलट के अनशन से आया सियासी उफान, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पायलट पर साधा निशाना

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के 11 अप्रैल के अनशन को लेकर कांग्रेस में जहां बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर आलाकमान की तरफ से भी गहलोत के पक्ष में एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। पहले रंधावा ने पायलट के इस कदम को ठीक नहीं बताया। वहीं जयराम रमेश ने भी गहलोत के पक्ष में बयान देकर उनका बचाव किया। अब कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सचिन पायलट पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 


राजस्थान में कोरोना संक्रमण दर खतरे के निशान पार, पिछले 24 घंटे में 197 नए मामले आएं सामने और 3 की मौत

राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर खतरे के निशान के पार जा पहुंची है। राजस्थान में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। पिछले 24 घंटे में 197 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले रविवार को 165 केस मिले थे। संक्रमण की दर भी 14.61 फीसदी होकर खतरे के ऊपर पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 5 फीसदी दर खतरनाक होती है। राजस्थान में अभी जो केस बढ़ रहे हैं, उसमें ज्यादातर मामले नया वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 के हैं, जो काफी तेजी से फैलता है।


राजस्थान में फिर पलटा मौसम, आज मौसम विभाग ने इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में लगात्तार बदलाव देखने को मिल रहा है। राजस्थान में बारिश का दौर खत्म होने के बाद से गर्मी का असर दिखने लगा है।  इसके चलते ही राज्य के बीते 48 घंटों में अधिकतम पारे में 2 से 3 डिग्री बढ़ गया है। वहीं, अगर सोमवार की बात करें तो दिनभर प्रदेश में गर्मी रही है। इसके बाद रात को जोधपुर और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हुई है। 


प्रदेशाध्यक्ष बनाने के बाद मेवाड़ की धरती पर पहुंचे सीपीे जोशी, सचिन पायलट के अनशन को लेकर दी बड़ी नसीहत

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी पहली बार उदयपुर आए। एयरपोर्ट पहुंचने पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनका स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सचिन पायलट को नसीहत देते हुए कहा है  कि पायलट को अपनी सरकार के उस फैसले के खिलाफ अनशन करना चाहिए, जिसने महाराणा प्रताप की धरती उदयपुर में भगवा झंडा लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रभु श्रीराम के नारे लगाने वालों की आवाज दबाई जा रही है। जोशी बोले, पायलट को राजस्थान सरकार के कार्यकाल में पनप रहे बजरी व खनन माफिया और गुंडागर्दी के खिलाफ भी अनशन करना चाहिए।


पायलट ने चुनावी साल में गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा, पार्टी ने बताया पायलट का कदम कांग्रेस विरोधी गतिविधि

राजस्थान में इस साल विधानसभा के  चुनाव होने वाले है और इसी बीच कांग्रेस में बड़ा भूचाल देखने को  मिल रहा है। राजस्थान कांग्रेस में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी सरकार के विरोध मोर्चा खोला दिया है। इससे कांग्रेस की मुश्किले अब और भी बढ़ती नजर आ रही है। पायलट आज पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक्शन ना होने के मुद्दे पर अनशन कर रहे है।  राजनीतिक विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि सचिन पायलट किसी नई पार्टी का गठन करके चुनावी मैदान में कूद सकते हैं या किसी अन्य दल के सुप्रीमो बनकर कमान संभाल सकते हैं। हालांकि सचिन पायलट ने अभी यह अहसास नहीं होने दिया है कि वे क्या करने वाले हैं।


विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान में सपा ने किया बदलाव, अब नए सिरे से किया जायेंगा कार्यकारिणी का गठन

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले और राजस्थान बीजेपी संगठन ने बड़ा बदलाव करते हुए प्रदेशाध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष का बदलाव किया है। अब राजस्थान में सपा यानि समाजवादी पार्टी में भी बड़ा बदलाव किया है। समाजवादी पार्टी ने राजस्थान में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।  समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है।   बता दें कि राजस्थान में अब विधानसभा चुनावों को कुछ ही समय बचा है।  माना जा रहा है कि पार्टी चुनावों को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन कर सकती है। इस कार्यकारिणी में कुछ नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है।