Aapka Rajasthan

Pilot fast: सचिन पायलट के अनशन से आया सियासी उफान, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पायलट पर साधा निशाना

 
Pilot fast: सचिन पायलट के अनशन से आया सियासी उफान, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पायलट पर साधा निशाना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के 11 अप्रैल के अनशन को लेकर कांग्रेस में जहां बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर आलाकमान की तरफ से भी गहलोत के पक्ष में एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। पहले रंधावा ने पायलट के इस कदम को ठीक नहीं बताया। वहीं जयराम रमेश ने भी गहलोत के पक्ष में बयान देकर उनका बचाव किया। अब कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सचिन पायलट पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण दर खतरे के निशान पार, पिछले 24 घंटे में 197 नए मामले आएं सामने और 3 की मौत

01

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सरकार को गिराने के मानेसर के मुद्दे को उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश आखिर किसकी थी? किसके तार कहां- कहां जुड़े हुए हैं । इस मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि पवन खेड़ा का यह बयान सचिन पायलट पर मानसिक दबाव बनाने के लिए दिया गया है। सचिन पायलट के बार-बार जांच कराने के उठाए जाने वाले मुद्दे को लेकर पवन खेड़ा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने का काम एजेंसियों का होता है और संगठन से उम्मीद की जाती है कि जांच की जाएगी। लेकिन माफ कीजिएगा। यह कांग्रेस संगठन है। बीजेपी नहीं। उन्होंने पायलट पर निशाना लगाते हुए कहा कि हमारी पार्टी में कोई जासूस नहीं है। जो संगठन की जांच कर ले। यह कहीं और होता होगा।

सचिन पायलट आज 11 बजे से शुरू करेंगे अपनी ही सरकार के विरोध अनशन, कांग्रेस हाईकमान उठा सकता बड़ा कदम

01


बता दे कि सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि सरकार जनता की उपेक्षा पर खरा नहीं उतर पा रही है। इसको लेकर जयराम रमेश रविवार को गहलोत के समर्थन में उतर आए। उन्होंने मीडिया में कहा कि गहलोत ने मुख्यमंत्री के रूप में राजस्थान में कई बड़ी योजनाओं को लागू किया है। जिनका लोगों को अच्छा लाभ मिल रहा है और लोग इस योजनाओं से प्रभावित भी हैं। चुनावी साल के चलते कांग्रेस इन ऐतिहासिक उपलब्धियों और संगठन के सामूहिक प्रयास के चलते एक फिर जनता से सरकार को फिर मौका देने की मांग करेगी।