Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण दर खतरे के निशान पार, पिछले 24 घंटे में 197 नए मामले आएं सामने और 3 की मौत

 
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण दर खतरे के निशान पार, पिछले 24 घंटे में 197 नए मामले आएं सामने और 3 की मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर खतरे के निशान के पार जा पहुंची है। राजस्थान में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। पिछले 24 घंटे में 197 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले रविवार को 165 केस मिले थे। संक्रमण की दर भी 14.61 फीसदी होकर खतरे के ऊपर पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 5 फीसदी दर खतरनाक होती है। राजस्थान में अभी जो केस बढ़ रहे हैं, उसमें ज्यादातर मामले नया वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 के हैं, जो काफी तेजी से फैलता है।

आज सचिन पायलट करेंगे अपनी सरकार के खिलाफ अनशन, आलाकमान ने प्रभारी रंधावा को किया एक्टिव

01


हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से राज्य में सोमवार को 1348 सैंपल की जांच की गई। जिसमे 197 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा 55 केस जयपुर में आए हैं। इसके अलावा राजसमंद में 35, झालावाड़ में 22, जोधपुर और उदयपुर में 16-16, अजमेर में 10, अलवर में 13, पाली में 8, बांसवाड़ा में 5, बूंदी और टोंक में 4-4, चित्तौड़गढ़ में 3, चूरू और सवाई माधोपुर में 2-2, गंगानगर और कोटा में 1-1 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अप्रैल के शुरुआती 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो कुल 891 मरीज मिले हैं। जिलेवार रिपोर्ट में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज जयपुर में 227 हैं। 

राजस्थान में फिर पलटा मौसम, आज मौसम विभाग ने इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

01

राजस्थान में अभी जो केस बढ़ रहे हैं, उसमें ज्यादातर मामले नया वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 के हैं, जो काफी तेजी से फैलता है। राहत की बात ये है कि इसकी चपेट में आने वाले ज्यादा मरीजों में केवल हल्के खांसी-बुखार, जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं। खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है। इस संक्रमण से खुद ही तीन-चार दिन में ठीक हो रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आवश्यक गाइडलाइन की पालन करने की अपील करने साथ सर्तकता बरतने की सलाह दी है।