Aapka Rajasthan

Top breaking news of Rajasthan: पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या, राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरे पढ़े 30 सेंकड़ में

 
Top breaking news of Rajasthan: पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या, राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरे पढ़े 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या घटा और कहां बढ़ा अपराध। राज्य की राजनीति और सियासी घटनाक्रम व प्रदेश की 10 महत्वपूर्ण खबरे पढ़े 30 सेंकड़ में.........

उदयपुर में पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या, बदबू आने पर खुला हत्या का राज

उदयपुर जिले के परसाद इलाके में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला ने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर घर के आगे ही खड्डा खोदकर दबा दिया। वहीं पत्नी ने पति की हत्या करने के बाद पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाली बात कही है। पति की हत्या पर महिला ने कहा कि मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। कानून मुझे जो भी सजा देगा मंजूर है। मैं मेरे पति की आदतों से परेशान हो गई थी और इसलिए हत्या की है।


जयपुर में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां घर के बाहर खेल रही मासूम को आरोपी पड़ोसी टॉफी के बहाने उठा ले गया और खुद के घर ले जाकर आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जवाहर नगर थाने में पीड़ित बच्ची के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पड़ोसी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच अनुसंधान सैल के एडिशनल डीसीपी को सौंपी गई है।

पेपर लीक मामले में अधिगम पर कार्रवाई के बाद बड़ा एक्शन, आरोपियों के बंगलो को गिराने की तैयारी शुरू

सेंकड़ ग्रेड टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में अधिगम इंस्टीट्यूट पर कावाई के बाद अब जेड़ीए का बड़ा एक्शन दिखाई दिया है। पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के जयपुर में अजमेर रोड स्थित आलीशान मकान पर अब जेडीए का बुलडोजर चल सकता है। मकान में किए गए अवैध निर्माण को लेकर आज जेडीए एनफोर्समेंट टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। उन्होंने टेक्निकल टीम से मकान की जांच-पड़ताल करवाना शुरू कर मकान मालिक के नाम नोटिस जारी किया है।


श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने पकड़ी करोड़ो की हेरोइन, एक तस्कर भी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने एक बार फिर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। साथ ही पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करके भारत में बेचने वाले एक तस्कर को बीकानेर की खाजूवाला पुलिस ने दबोच लिया है। श्रीगंगानगर के चक 2 केवाईएम के पास बंजर पड़ी जमीन पर पिछले दिनों बीएसएफ़ को गश्त के दौरान 10 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली थी। दो किलो हेरोइन का सिर्फ 12 दिनों में ही खाजूवाला पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया हैं।


पेपर लीक करने वालो की संपत्ति जब्त करने के साथ छात्रों को फीस वापस करे सरकार— सांसद किरोड़ी

बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल ने सीएम गहलोत से मांग करते हुए कहा कि बिल्डिंग को ध्वस्त स्वागत योग्य लेकिन आरोपियों की नामी और बेनामी सम्पत्ति को भी ध्वस्त करना चाहिए। साथ ही कोचिंग में अध्ययनरत बच्चों की फ़ीस भी सरकार को वापिस करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने मांग की थी कि रामकृपाल की बिल्डिंग की तरह इन आरोपियों की सम्पत्ति को ध्वस्त किया जाए और अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग पर कार्रवाई स्वागतयोग्य है, लेकिन सरकार सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण की नामी और बेनामी संपत्तियों की जांच कर उन्हें जब्त या ध्वस्त क्यों नहीं कर रही सुरेश ढाका के बाकी पार्टनर्स को पुलिस क्यों नहीं पकड़ रही है।


अजमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, महिला पटवारी रिश्वत लेते ट्रैप

अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अजमेर एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवई देखने को मिली है। अजमेर एसीबी ने सोमवार को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी द्वारा परिवादी से उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी की टीम महिला पटवारी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी कर रही है। आज एसीबी की टीम आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश करेंगी।


पतंगबाजी को लेकर नई गाईड़लाइन जारी, गृह विभाग ने दिए यह आदेश

राजस्थान में इस समय पतंगबाजी का उल्लास देखने को मिल रहा है और पतंगबाजी से होने वाले हानि को देखते हुए सरकार ने मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके चलते प्रदेश के सभी कलेक्टरों को गृह विभाग ने आदेश दे दिया है। साथ ही इस पर कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। मकर संक्रांति पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर रोक लग गई है। इस दौरान प्लास्टिक और सिंथेटिक पदार्थ से बने मांझे का उपयोग व निर्माण भी प्रतिबंधित किया गया है। बताया गया है कि पतंगबाजी में चाइनीज मांझे,लोहा और ग्लास का उपयोग मानव व पक्षी दोनों के लिए हानिकारक है। ऐसी घटाएं न घटे इसलिए ऐसा नियम लगाया गया है।


कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर

कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि भारत में मामले अभी ज्यादा नहीं आ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग  अलर्ट है। बात करें राजस्थान की तो यहां कल यानी सोमवार को करोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना का एक मामला जयपुर में जबकि एक उदयपुर में सामने आया है। राज्य में अबतक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13 लाख 15 हजार 522 हो गई है। वहीं रविवार को राज्य में 5 मामले सामने आए थे, जिसमें 3 जयपुर में और 2 मामले उदयपुर में मिले थे। ऐसे में अब राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 70 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 54 सक्रिय मामले जयपुर में हैं।


बजट सत्र से पहले पायलट समर्थक करेंगे शक्ति प्रदर्शन, टूट सकता कांग्रेस का गठबंधन

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले राजस्थान कांग्रेस की सियासत फिर गरमाने के आसार बन रहे हैं। सचिन पायलट बजट सत्र से पहले मारवाड़ और शेखावाटी में किसान सम्मेलन करने जा रहे हैं। पायलट समर्थक मंत्री और विधायक किसान सम्मेलनों की तैयारियों में जुट गए हैं। पायलट अब फील्ड में उतरने की तैयारी में हैं। 16 जनवरी को नागौर जिले के परतबसर में किसान सम्मेलन से पायलट शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर रहे है। इसके बाद 18 जनवरी को झुंझुनूं जिले के गुढ़ा क्षेत्र में पायलट की सभा रखी गई है। इसके बाद मारवाड़ और नहरी क्षेत्र में भी पायलट की सभाओं और किसान सभाओं के कार्यक्रम बन रहे हैं। पायलट समर्थक नेताओं ने प्रदेश भर में तैयारियां शुरू कर दी हैं।

प्रदेश में नरम पड़े सर्दी के तीखे तेवर, तापमान में बढ़ोत्तरी से लोगों को मिली राहत

प्रदेश में बर्फ जमा देने वाली सर्दी से अब लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई। दिन में धूप निकलने और तापमान में लगात्तार बढ़ोत्तरी होने से लोगो को कड़ाके की ठंड़ से राहत मिलती नजर आई है। राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर, माउंट आबू, चूरू समेत कई जगह जहां तापमान माइनस या जमाव बिंदु पर था। वहां अब बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। अजमेर, बाड़मेर, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा है। दिन के अधिकतम तापमान पिछले 2 दिन में 11 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।