Rajasthan Breaking News: पेपर लीक मामले में अधिगम पर कार्रवाई के बाद बड़ा एक्शन, आरोपियों के बंगलो को गिराने की तैयारी शुरू
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सेंकड़ ग्रेड टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में अधिगम इंस्टीट्यूट पर कावाई के बाद अब जेड़ीए का बड़ा एक्शन दिखाई दिया है। पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के जयपुर में अजमेर रोड स्थित आलीशान मकान पर अब जेडीए का बुलडोजर चल सकता है। मकान में किए गए अवैध निर्माण को लेकर आज जेडीए एनफोर्समेंट टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। उन्होंने टेक्निकल टीम से मकान की जांच-पड़ताल करवाना शुरू कर मकान मालिक के नाम नोटिस जारी किया है।
श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने पकड़ी करोड़ो की हेरोइन, एक तस्कर भी गिरफ्तार
सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के जयपुर में अजमेर रोड स्थित पृथ्वीराज नगर एरिया में बसी रजनी विहार कॉलोनी में प्लॉट नंबर 67 सी पर है। करीब 28 बाई 46 फीट प्लॉट पर ये घर जीरो सेटबैक पर बना है। हालांकि जेडीए इस कॉलोनी का रेगुलाइजेशन कर चुका है, लेकिन मकान का निर्माण जेडीए की ओर से जारी साइट प्लान के मुताबिक नहीं है। साइट प्लान में कम से कम 15 फीट में फ्रंट और 8.3 फीट में बैक सेटबैक छोड़ना जरूरी है, जो नहीं छोड़ा गया है। मकान के आगे 4 फीट का रैंप और अन्य निर्माण करके सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। वहीं, जेडीए की एक दूसरी टीम पेपर लीक मामले के दूसरे मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के यहां पहुंची। ढाका ने चित्रकूट वैशाली नगर स्थित नेमीसागर कॉलोनी में एक लग्जरी फ्लैट ले रखा है। आशापूर्ण एम्पायर में लिया गया ये फ्लैट ढाका ने अपने पिता मांगीलाल के नाम से खरीद रखा है। जेडीए की टीम अब इस फ्लैट के निर्माण और उसकी जांच-पड़ताल के लिए भी मौके पर पहुंची है।
कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर
इससे पहले जेडीए ने सोमवार को इसी मास्टर माइंड के कोचिंग सेंटर पर बड़ा एक्शन लिया था। जयपुर में गुर्जर की थड़ी स्थित अधिगम कोचिंग सेंटर की 5 मंजिला बिल्डिंग को जेडीए ने जमींदोज कर दिया था। हालांकि ये कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग का मालिक दूसरा था, जबकि भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका, धर्मेन्द्र चौधरी और एक अन्य व्यक्ति मिलकर इस कोचिंग सेंटर को संचालित कर रहे थे। भूपेन्द्र और सुरेश को पुलिस ने सीनियर भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड मानते हुए उनके खिलाफ एक्शन लिया है।