Paper leak: पेपर लीक करने वालो की संपत्ति जब्त करने के साथ छात्रों को फीस वापस करे सरकार— सांसद किरोड़ी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में लगात्तार हो रहे पेपर लीक मामलों को लेकर बीजेपी लगात्तार गहलोत सरकार पर निशाना साधा रहीं है। हाल ही में सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक मामले पर गहलोत सरकार का बड़ा एक्शन भी देखने को मिला है। जयपुर में सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के अधिगम कोचिंग सेंटर पर सरकार का पीला पंजा चला और बिल्डिंग ध्वस्त कर दी गई है। पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण पर की गई कार्रवाई का राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत किया, लेकिन साथ ही उन्होने सीएम गहलोत से और भी मांग की है।
अजमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, महिला पटवारी रिश्वत लेते ट्रैप
डॉ किरोड़ी लाल बयान-
— sushant (journalist) (@pareek12sushant) January 9, 2023
बिल्डिंग को ध्वस्त स्वागत योग्य परंतु आरोपियों की नामी, बेमानी सम्पत्ति को भी ध्वस्त कर ,कोचिंग में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की सरकार फ़ीस वापिस करे @DrKirodilalBJP #PaperLeak pic.twitter.com/0dUsKjrdCP
बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल ने सीएम गहलोत से मांग करते हुए कहा कि बिल्डिंग को ध्वस्त स्वागत योग्य लेकिन आरोपियों की नामी और बेनामी सम्पत्ति को भी ध्वस्त करना चाहिए। साथ ही कोचिंग में अध्ययनरत बच्चों की फ़ीस भी सरकार को वापिस करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने मांग की थी कि रामकृपाल की बिल्डिंग की तरह इन आरोपियों की सम्पत्ति को ध्वस्त किया जाए और अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग पर कार्रवाई स्वागतयोग्य है, लेकिन सरकार सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण की नामी और बेनामी संपत्तियों की जांच कर उन्हें जब्त या ध्वस्त क्यों नहीं कर रही सुरेश ढाका के बाकी पार्टनर्स को पुलिस क्यों नहीं पकड़ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार को अधिगम कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों की 70-70 हजार की फीस लौटाने के लिए सुरेश ढाका की संपत्ति नीलाम करनी चाहिए, क्योंकि एडमिशन लेने वाले बच्चों का कोई दोष नहीं है। गांव से आने वाले इन बच्चों ने तो जैसे-तैसे फीस का इंतज़ाम किया था। बता दे कि पेपर लीक के आरोपी की कोचिंग पर गहलोत सरकार का बुलडोजर चला. यह कार्रवाई जयपुर के जोन-5 गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास पर हुई.साथ ही बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल, भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका, धर्मेंद्र चौधरी सहित चार कोचिंग संचालकों को जेडीए ने नोटिस भी थमा दिया है। यह नोटिस धारा 32 और 72 एक्ट के तहत दिया गया था, रोड सीमा पर अवैध क़ब्जे-अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद आरपीएससी के शिक्षक भर्ती पेपर लीक कांड से जुड़े गिरोह में खलबली मच गई है।