Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर

 
Rajasthan Corona Update: कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर

जयपुर न्यूज डेस्क। कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि भारत में मामले अभी ज्यादा नहीं आ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग  अलर्ट है। बात करें राजस्थान की तो यहां कल यानी सोमवार को करोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना का एक मामला जयपुर में जबकि एक उदयपुर में सामने आया है। राज्य में अबतक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13 लाख 15 हजार 522 हो गई है। वहीं रविवार को राज्य में 5 मामले सामने आए थे, जिसमें 3 जयपुर में और 2 मामले उदयपुर में मिले थे। ऐसे में अब राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 70 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 54 सक्रिय मामले जयपुर में हैं।

बजट सत्र से पहले पायलट समर्थक करेंगे शक्ति प्रदर्शन, टूट सकता कांग्रेस का गठबंधन

01

बता दें कि चीन में कोरोना के नए वैरिएंट आने के बाद भारत में भी इसे लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं, ताकि पहली और दूसरी लहर की तरह इसबार ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े। राजस्थान में भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हालांकि यह भी कहा गया है कि डरने की जरूरत नहीं है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से इस साल पहली मौत दर्ज की गई है।

श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने पकड़ी करोड़ो की हेरोइन, एक तस्कर भी गिरफ्तार

01

वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 170 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित 2 लोगों के मौत की भी खबर है। रविवार को 163 मामले सामने आए थे। देश में अब तक आए कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 46 लाख 80 हजार 094 हो गई है। वहीं कुल 4 करोड़ 41 लाख 47 हजार 002 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पूरे देश में अब तक 5 लाख 30 हजार 721 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में कोरोना के सभी वैरिएंट मौजूद है। इसलिए लोगों को सतर्कता बरतनी आवश्यक है।