Udaipur Breaking News : उदयपुर में पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या, बदबू आने पर खुला हत्या का राज
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आई है। उदयपुर जिले के परसाद इलाके में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला ने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर घर के आगे ही खड्डा खोदकर दबा दिया। वहीं पत्नी ने पति की हत्या करने के बाद पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाली बात कही है। पति की हत्या पर महिला ने कहा कि मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। कानून मुझे जो भी सजा देगा मंजूर है। मैं मेरे पति की आदतों से परेशान हो गई थी और इसलिए हत्या की है।
पेपर लीक मामले में अधिगम पर कार्रवाई के बाद बड़ा एक्शन, आरोपियों के बंगलो को गिराने की तैयारी शुरू
इस मामले की जानकारी देते हुए परसाद पुलिस थाना एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि रूपलाल पिता भीमा मीणा निवासी खरबर हदात फला गत पांच दिसम्बर से ही घर से गायब था और गायब युवक के भाई हरीश मीणा ने मृतक की पत्नी शारदा को लेकर थाने में 1 जनवरी को गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। 9 तारीख सोमवार दिन में खेत मे काम करते वक्त अचानक बदबू आई तो परिजनों को शंका हुई। इस पर परसाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं तो खुदाई करवाई गई। पुलिस को खुदाई के दौरान जमीन में गढ़ा शव का कंकाल नजर आया जहां पुलिस ने कंकाल निकलवाया।
पतंगबाजी को लेकर नई गाईड़लाइन जारी, गृह विभाग ने दिए यह आदेश
पुलिस को खुदाई के दौरान कंकाल के साथ सिर नही मिला और इस पर पुलिस ने मामले में शारदा मीणा पति रूपलाल मीणा से घटना के बारे में मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त शारदा मीणा द्वारा अपने पति रूपलाल मीणा को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतरना स्वीकार किया है। जहां इस कृत्य को करने के लिए दोनों नाबालिग बच्चों को भी साथ लिया था और पति की हत्या कर शव जमीन में गाड़ना कबूला है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी है।