Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कोटा में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कोटा में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......

कोटा में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, एक व्यक्ति की लाठी व सरिए से पीट-पीट कर की हत्या

कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में लड़की से छेड़छाड़ करने पर टोकने दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष सामने आया है।  एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी व सरिए से हमला कर दिया। हमले में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुआ। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक धनराज केवट रंगपुर रोड़ का निवासी था और मजदूरी का काम करता था। मृतक के परिजनों ने पुलिस में हत्या की शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच करने में जुटी हुई है। 

आज से शुरू हुआ राज्य का प्रसिद्ध बाबा रामदेव का लक्खी मेला, इस बार मेले में करेंगे 35 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन

कोरोना संक्रमण के चलते करीब दो साल बाद इस बार राजस्थान का प्रसिद्ध बाबा रामदेव का लक्खी मेला आज से शुरू हो गया है। जैसलमेर के पोकरण में 10 दिनों के लिए आयोजित होने वाले इस मेले में करीब 35 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे। प्रशासन ने  राजस्‍थान के साथ साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा सहित कई राज्यों से लगभग 35 लाख लोगों के पश्चिमी राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर दर्शन के लिए पहुंचने की उम्मीद जताई  है। 

सीएम अशोक गहलोत का तीन दिवसीय जोधपुर दौरा, आज शाम को मसूरिया में करेंगे बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ

 आज सीएम गहलोत तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर पहुंचे है। सीएम गहलोत ने जोधपुर के पाल गांव पहुंचकर आज राजस्थान राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का शुभारंभ किया है। जिसके चलते राजस्थान में आज से ग्रामीण ओलिंपिक महामुकाबलों का आगाज हो चुका है।जोधपुर में इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत हेलीकाप्टर से ही पाल ग्राम से रवाना होकर जोधपुर पहुंचेंगे। जहां शाम 4 बजे मसूरिया में बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ करेंगे। 


उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े लूट, 15 किलो सोना और नकदी लूट कर फरार हुए बदमाश

उदयपुर जिले में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 24 किलो सोना और 10 लाख रुपए नगद लूट कर फरार हो गए है। उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 


राजस्थान में आज से राजीव ग्रामीण ओलिंपिक महामुकाबलों का आगाज, सीएम गहलोत ने जोधपुर से किया शुभारंभ

सीएम गहलोत जोधपुर के तीन दिवसीय दौर पर पहुंच चुके है और यहां पर सीएम गहलोत राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का शुभारंभ किया है। बता कि राजस्थान में आज से ग्रामीण ओलिंपिक महामुकाबलों का आगाज हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत खेल मंत्री अशोक चांदना, प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और राज्य खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया जोधपुर के पाल गांव में पहुंचे। इस दौरान सीएम गहलोत ने ओलिंपिक का शुभारंभ किया है। 


सीकर में रोड़वेज बस और कार की जोरदार टक्कर, हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत और एक दर्जन से ज्यादा बस के यात्री घायल

सीकर जिले में भीषण सड़क हादसे की सूचना सामने आ रहीं है। सीकर जिले के गोकुलपुरा तिराहे के पास रोडवेज की बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई है। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए है। सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।

सीएम गहलोत ने केंद्र से की लंपी स्किन डिजीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील, रोकथाम के लिए बुलाई अहम बैठक

प्रदेश के करीब सभी जिलों में अब लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। राजस्थान में लाखों गाये इस घातक संक्रमण की चपेट में आ चुकी है और हजारों गायों की मौत हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश में बढ़ती लंपी वायरस के संक्रमण को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कल मुख्यमंत्री निवास पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जनप्रतिनिधि, पशुपालक, गौशाला संचालक, अधिकारी और आमजन से संवाद किया है। 

सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 19 अक्टूबर को होगी अध्यक्ष की ताजपोशी

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में बदलाव देखने को मिल सकता है। कांग्रेस को जल्द ही स्थायी और नया अध्यक्ष मिलने वाला है। कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और 19 अक्टूबर को अध्यक्ष की ताजपोशी होगी। 

प्रदेश में अगले दो दिन कोटा संभाग में बूंदाबांदी के आसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी अब बारिश

 राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। एक सप्ताह तक राज्य में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। राज्य के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिन में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। लोगों को गर्मी के तेवर फिर झेलने पड़ सकते हैं। राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 49 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है, जो साल 2019 के बाद सर्वाधिक है। 


जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने किया बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत अभिषेक, मेले के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

आज ब्रह्म मुहूर्त में तीन बजे जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, राव भोमसिंह तंवर, जैसलमेर एसपी भंवरसिंह नाथावत, यूआईटी सुनीता चौधरी, मेलाधिकारी राजेश विश्नोई, सरपंच समंदरसिंह तंवर ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाबा राम देव की समाधि पर दूध, घी, शहद, गुलाबजल से अभिषेक किया है। इसके बाद समाधि पर राव भोमसिंह तंवर की तरफ से मंगला आरती की गई और पूजा अर्चना कर देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की गई है।